score Card

कौन हैं प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय? जानिए कैसे जुड़ा चोपड़ा परिवार से उनका रिश्ता!

Priyanka Chopra Future Sister In Law Neelam Upadhyaya: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी नीलम उपाध्याय से होने जा रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Priyanka Chopra Future Sister In Law Neelam Upadhyaya:  प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी होने वाली है. वह नीलम उपाध्याय से शादी करने जा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों भारत में हैं. वह अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने यहां आई हैं.

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ अभिनेत्री नीलम उपाध्याय से शादी करने जा रहे हैं. नीलम उपाध्याय कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने पहली बार ध्यान तब आकर्षित किया जब उन्होंने एमटीवी के लिए स्टाइल चेक किया. 2012 में नीलम ने 'मिस्टर 7' से अभिनय की शुरुआत की.

कौन हैं प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय? 

इसके अलावा नीलम ने 'एक्शन 3डी', 'उन्नोदु ओरु नाल' और 'ओम शांति ओम' में काम किया है. हाल के दिनों में उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम और सिद्धार्थ की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. नीलम के कुछ परिवार के सदस्य ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं.

नीलम उपाध्याय प्रारंभिक जीवन

हार्पर बाजार यूके को दिए एक साक्षात्कार में प्रियंका ने कहा, "हम उसे भारत ले गए, यह वास्तव में अच्छा था, क्योंकि मेरे भाई ने अपनी मंगेतर से ऐप पर मुलाकात की थी." पहली बार मैंने कुछ ऐसा किया जिससे वह खुश हुआ. वह बहुत अच्छा है. सिद्धार्थ और नीलम को कई बार डेटिंग करते देखा गया. 

नीलम की सिद्धार्थ चोपड़ा से सगाई

दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें भी पोस्ट करनी शुरू कर दीं. और इसके साथ ही उनका रिश्ता भी आधिकारिक हो गया. दोनों ने अगस्त 2024 में एक निजी समारोह में सगाई कर ली. इस दौरान नीलम गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

calender
06 February 2025, 08:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag