कौन था वो स्टार विलेन जो अमिताभ और धर्मेंद्र से ज्यादा फीस लेता था?
एक ऐसा खलनायक, जिसकी अदाकारी ने अपने दौर के कई नामी हीरो को भी पीछे छोड़ दिया था. अपनी दमदार मौजूदगी से उन्होंने पर्दे पर अलग ही छाप छोड़ी और फीस के मामले में भी वो सबसे आगे रहे. उनका नाम सुनकर ही लोग सहम जाया करते थे.

भारतीय सिनेमा में जब 60, 70 और 80 के दशक में हीरो को फिल्म की सफलता का केंद्र माना जाता था. उस दौरान एक अभिनेता अपनी नकारात्मक भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीत रहा था. यह अभिनेता थे प्राण, जिनकी खलनायकी ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे दमदार और प्रभावशाली कलाकारों में शामिल कर दिया.
पंजाबी हिंदू परिवार में जन्मे थे प्राण
1920 में लाहौर के एक पंजाबी हिंदू परिवार में जन्मे प्राण ने 1940 में एक हीरो के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हालांकि बाद में उन्होंने नकारात्मक किरदारों को अपनाया और यहीं से उनकी असली पहचान बनी. उनकी खलनायकी इतनी प्रभावशाली थी कि दर्शक उनकी भूमिका को लंबे समय तक याद रखते.
1969 से 1982 के बीच प्राण ने अमिताभ बच्चन के साथ आठ फिल्मों में काम किया. उस दौर में भले ही अमिताभ को 'सुपरस्टार' का दर्जा प्राप्त था, लेकिन फीस के मामले में प्राण उनसे भी आगे थे. उस समय मनोज कुमार, धर्मेंद्र, जीतेंद्र और विनोद खन्ना जैसे बड़े सितारे भी प्राण जितनी फीस नहीं लेते थे. केवल राजेश खन्ना ही एकमात्र ऐसे अभिनेता थे जो प्राण से अधिक फीस लेते थे.
प्राण का करियर
80 के दशक में अमिताभ बच्चन के उदय के साथ प्राण की फीस में भी इज़ाफा हुआ. अपने करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और खलनायक की भूमिका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. प्राण को तीन बार फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार मिला. 2001 में उन्हें पद्म भूषण और 2013 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया. एक दौर ऐसा भी था जब उनके नाम की छवि इतनी मजबूत थी कि लोग अपने बच्चों का नाम 'प्राण' रखने से भी कतराते थे.


