score Card

बिग बॉस ओटीटी 3 का कौन होगा विजेता? जानें एग्जिट पोल में जनता ने किसे बताया विनर

बिग बॉस ओटीटी 3 ने अपने शो की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार तरीके से की. मगर अब इसका सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. वहीं शो में शामिल लगभग सारे घर से बेहघर हुए खिलाड़ी भी ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. दरअसल अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को शो से एलिमिनेशन कर दिया गया. जिसके तुरंत बाद वोटिंग लाइंस ओपन कर दी गई और लोग अपने पसंदीदा लोगों को विनर बनाने की कोशिश में लगे हैं. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विजेता एग्जिट पोल के मुताबिक सना मकबूल, नैज़ी और रणवीर शौरी बताए जा रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 बीती रात यानी शुक्रवार को अपने फिनाले की मेजबानी कर रहा था. जिसमें सना, रणवीर, नैज़ी, साई केतन राव के साथ कृतिका मलिक यानी कुल पांच फाइनलिस्ट का नाम सामने आया. वहीं शो को होस्ट करने वाले अनिल कपूर बिग बॉस के घर के अंदर बीते जून में 17 प्रतियोगियों के साथ शो की शुरूआत की थी.

वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका के साथ लवकेश कटारिया जैसे व्लॉगर और दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया, टेलीविजन अभिनेता पोलोमी दास इस प्रतियोगियों में शामिल थे. 

एग्जिट पोल ने किया खुलासा

टीवी शो बिग बॉस के एग्जिट पोल में बताया गया कि एक्स और इंस्टाग्राम पर उपयोगकर्ताओं द्वारा वोट के आधार पर सना मकबूल स्पष्ट विजेता के रूप में सामने आई हैं. जानकारी मिल रही है कि उन्हें 40 प्रतिशत अधिक वोटों की प्राप्ति हुई है. वहीं नैज़ी दूसरे स्थान पर बताए जा रहे हैं तो रणवीर शौरी तीसरे स्थान पर हैं. साई केतन राव भी एक मज़बूत प्रतियोगी हैं. 

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले होने से कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को शो से बाहर कर दिया गया था. वहीं शो से एलिमिनेट होने के बाद लवकेश ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें अनुचित तरीकों से घर से बाहर किया गया है. उनका कहना है कि मेकर्स उनके खिलाफ पर्याप्त वोट नहीं जुटा सके. इतना ही नहीं उन्होंने सना मकबूल की तारीफ की और कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि सना ही बिग बॉस की टॉफी जीते. 

रणवीर शौरी ने रखी अपनी बात 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता रणवीर शौरी ने पिछले एपिसोड में कहा था कि वह शो के अंदर खेलने नहीं बल्कि 25 लाख रुपए के लिए आए हैं. आगे उनका कहना था कि उन्हें ट्रॉफी की ज्यादा परवाह नहीं है. बिग बॉस में मिली पुरस्कार राशि मेरे जीवन में बहुत काम आने वाली है. उन्होंने सना मकबूल पर तीखा बयान देते हुए कहा कि कम से कम मैं यह साफ तरीके से बोल सकता हूं कि मैं पहले खुद को जीतते हुए देखना चाहता हूं.

calender
02 August 2024, 01:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag