विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का टाइटल क्यों है खास? जानें इसके पीछे की कहानी
'छावा' मुगलों और दुश्मन सेना पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जाने जाते थे. महज 16 साल की उम्र में उन्होंने पहला युद्ध जीता. पूरे जीवन में कुल 120 युद्ध लड़े और सभी जीते. 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली 'छावा' फिल्म में विक्की कौशल के साथ उनकी पत्नी के रूप में रश्मिका मंदाना दिखेंगी. साथ ही औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना.

वैलेंटाइन्स डे, यानी 14 फरवरी को विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग से इसे लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके बावजूद इस सप्ताह इश्क और मोहब्बत का माहौल रहेगा, लेकिन लगता है दर्शक मराठा योद्धा संभाजी महाराज के राष्ट्रप्रेम और बलिदान की कहानी देखने के लिए सिनेमाघरों में आ सकते हैं. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहती है, तो यह वैलेंटाइन्स डे पर बॉलीवुड की एक नई परंपरा की शुरुआत हो सकती है. निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को सनातन और देश प्रेम की भावना जागरूक करने में सफल फिल्मकार माना जाएगा.
लेकिन फिलहाल, दर्शकों के मन में सवाल है कि 'छावा' का मतलब क्या है? लक्ष्मण उतेकर ने क्यों फिल्म का ऐसा नाम रखा जिसका मतलब बहुत लोगों को पता नहीं है? फिल्म का एक डायलॉग भी वायरल हो चुका है, जिसमें कहा गया है - "शेर खत्म हो गया लेकिन जंगल में छावा अभी घूम रहा है." फिल्म में विक्की कौशल, मराठा साम्राज्य के दूसरे राजा संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ साहसिक युद्ध लड़ा था.
'छावा' फिल्म का नाम क्यों रखा गया?
कोविड काल के दौरान लक्ष्मण उतेकर ने छावा के बारे में रिसर्च करना शुरू किया और फिर शिवाजी सावंत के नॉवेल 'छावा' को पढ़ा. इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का विचार किया और विक्की कौशल को मुख्य भूमिका के लिए चुना. फिल्म की पटकथा उन्होंने खुद लिखी है और संवाद रिषी विरमानी और इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
'छावा' का मतलब होता है 'शेर का बच्चा
'छावा' का मतलब होता है 'शेर का बच्चा', और मराठा योद्धा संभाजी महाराज को भी 'छावा' कहा जाता था. इस नाम को फिल्म में रखा गया है ताकि मराठी फिल्म की लोकप्रियता का फायदा मिले और यह दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाए.
मराठा योद्धा संभाजी महाराज की वीरता
फिल्म में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना, जो औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं, भी हैं. फिल्म में दोनों के बीच की टक्कर देखने लायक होगी. इसके अलावा, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे.
दिखाया गया मुगलों के खिलाफ मराठा युद्ध?
संभाजी महाराज, जो महज 16 साल की उम्र में युद्ध में भाग लेने लगे थे, मुगलों के खिलाफ कई बार सर्जिकल स्ट्राइक जैसी रणनीतियों का उपयोग करते थे. उन्होंने कुल 120 युद्ध लड़े थे और कभी नहीं हारे. हालांकि, 1689 में औरंगजेब ने उन्हें पकड़ लिया, उन्हें यातनाएं दीं और फिर हत्या कर दी.


