score Card

आमिर खान की ‘महाभारत’ बनेगी आखिरी फिल्म? बोले- इसके बाद कुछ और करने की जरूरत नहीं

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे समय के बाद वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ दर्शकों के बीच वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि, हाल ही में आमिर खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘महाभारत’ को लेकर एक बड़ा और हैरान कर देने वाला अपडेट दिया है, जो उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल चुका है. आमिर खान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि पिछले समय में उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप रही थी. इस बीच आमिर खान ने अपनी एक ड्रीम फिल्म ‘महाभारत’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, जो सुनकर उनके चाहने वालों के दिल को बड़ा झटका लग सकता है.

हाल ही में आमिर खान ने राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘महाभारत’ उनके करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा और शायद इसी के बाद वे फिल्मों से दूरी बना लें. आमिर ने अपनी फिल्मों, लव लाइफ और आखिरी फिल्म को लेकर कई अहम बातें साझा की.

आमिर खान ने दिया ‘महाभारत’ को लेकर बड़ा संकेत

आमिर खान ने कहा, “मेरा सपना है कि मैं ‘महाभारत’ बनाऊं. ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के बाद मैं इस पर काम शुरू करूंगा. 20 जून के बाद से इस प्रोजेक्ट पर मेरी पूरी मेहनत लगेगी. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे करने के बाद मुझे शायद लगे कि अब मुझे और कुछ करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसमें बहुत कुछ है — स्केल, इमोशन और हर वो चीज जो दुनिया में हो सकती है.” 

उन्होंने आगे बताया, “जब मुझसे पूछा जाता है कि मेरी आखिरी फिल्म कौन सी होगी, तो मैं कहता हूं कि मैं काम करते-करते मरना चाहता हूं. लेकिन ‘महाभारत’ ऐसा प्रोजेक्ट है जो मेरे अंदर वह भावना जगा सकता है कि इसके बाद मुझे कुछ और करने की जरूरत नहीं है.”

आमिर की आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त

‘सितारे जमीन पर’ के अलावा आमिर खान ‘लाहौर 1947’ नाम की फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसमें उनका कैमियो रोल होगा. इसके साथ ही वह सनी देओल की फिल्म में भी नजर आएंगे. ‘महाभारत’ फिल्म को लेकर खबरें थीं कि इसमें अल्लू अर्जुन भी होंगे, लेकिन यह महज अफवाह साबित हुई क्योंकि दोनों की सिर्फ एक तस्वीर सामने आई थी.

आमिर खान खुद कह चुके हैं कि ‘महाभारत’ के बाद वह फिल्मों से दूरी बना सकते हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म में आमिर खान भगवान कृष्ण की भूमिका निभाएंगे, जो उनके अभिनय के करियर का एक नया आयाम साबित होगा.

आमिर खान के फैन्स के लिए बड़ी खबर

‘महाभारत’ आमिर खान के करियर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. फिल्म के बाद आमिर खान के आखिरी फिल्म बनने की बात ने उनके फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या सच में यह उनकी फिल्मी दुनिया से विदाई की शुरुआत होगी? यह सवाल अब हर आमिर खान फैन के मन में है.

calender
01 June 2025, 03:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag