सलमान खान के घर घुसने वाली महिला गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
सलमान खान के घर में जबरन घुसने की कोशिश करने वाली मॉडल ईशा छाबड़िया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ये घटना एक दिन पहले हुई घुसपैठ की दूसरी घटना है, जिससे अभिनेता की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ में जबरन घुसने की कोशिश करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 36 साल की इस महिला को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. महिला की पहचान ईशा छाबड़िया के रूप में हुई है, जो खुद को एक मॉडल बताती है. उसने दावा किया कि उसे सलमान खान ने खुद आमंत्रित किया था. हालांकि, पुलिस ने उसकी बातों को निराधार करार देते हुए कहा है कि इस दावे से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है.
आधी रात में घुसने की कोशिश
घटना 21 मई की रात करीब 3 बजे की है, जब ईशा छाबड़िया सलमान खान के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रही थी. महिला ने दावा किया कि उसने एक्टर के घर का दरवाजा खटखटाया और उनके परिवार के एक सदस्य से भी मुलाकात की. जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला लगातार ये कहती रही कि वो सलमान खान को जानती है और उन्हीं के कहने पर उनसे मिलने आई है. हालांकि, ना तो खान परिवार और ना ही किसी अन्य व्यक्ति ने इस महिला को पहचानने की बात मानी.
पहले भी एक शख्स ने की थी घुसपैठ की कोशिश
दिलचस्प बात तो ये है कि ये घटना 20 मई को हुई एक अन्य घुसपैठ की कोशिश के ठीक एक दिन बाद सामने आई है. जितेंद्र कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति ने भी सलमान खान से मिलने के बहाने गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में घुसने की कोशिश की थी. सुबह करीब 9:45 बजे जब पुलिस अधिकारी ने उसे परिसर छोड़ने को कहा, तो उसने अपना मोबाइल जमीन पर पटक दिया और बाद में उसी इमारत में रहने वाले एक निवासी की कार का इस्तेमाल करके फिर से लौट आया. उसने पुलिस को बताया कि मैं सलमान खान से मिलना चाहता था, लेकिन पुलिस मुझे नहीं मिलने दे रही थी, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था.
मुंबई पुलिस ने इन दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों ही घटनाएं सलमान खान की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं, खासकर तब जब पहले से ही एक्टर को जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं.


