score Card

'या अली' सिंगर Zubeen Garg का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में हुई मौत, घटना से पहले का वीडियो हुआ वायरल

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया. इस दुखद घटना से पहले का उनका एक वीडियो, जिसमें वे लाइफ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशंसकों को भावुक कर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Assamese Singer: लोकप्रिय असमिया गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में एक समुद्री हादसे में निधन हो गया. 52 वर्षीय गायक स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. अब उनके लास्ट मोमेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लाइफ जैकेट पहनते और समुद्र में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनके निधन से कुछ ही मिनट पहले का बताया जा रहा है. गायक जुबीन गर्ग जो शनिवार को आयोजित होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रोग्राम करने वाले थे समुद्र में आउटिंग के दौरान अचानक बीमार पड़ गए. उन्हें तुरंत इंटेंसिव केयर में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.

आखिरी वीडियो में दिखा जुबीन का मुस्कुराता चेहरा

मीडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में जुबीन गर्ग पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे हैं. वह मुस्कुराते हुए लाइफ जैकेट पहनते हैं और कुछ पल बाद समुद्र में छलांग लगाते हैं. वीडियो में उनकी ऊर्जा और उत्साह साफ नजर आते हैं जो उनके चाहने वालों के लिए और भी भावुक कर देने वाला है.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबीन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए X  पर लिखा कि लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के अचानक निधन से स्तब्ध हूं. वे संगीत में अपने समृद्ध योगदान के लिए याद किए जाएंगे. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गहरे दुख के साथ लिखा कि आज, असम ने अपने सबसे प्यारे पुत्रों में से एक को खो दिया. मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि जुबीन असम के लिए क्या मायने रखते थे. वे बहुत जल्दी चले गए, यह उम्र नहीं थी जाने की.

 विशाल ददलानी ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड संगीतकार विशाल ददलानी ने भी जुबीन गर्ग के असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने X पर लिखा कि मैं विश्वास नहीं कर पा रहा. मेरा दिमाग स्तब्ध है, मेरा दिल टूट गया है. #ZubeenGarg ने एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है जिसे शायद कोई और कभी नहीं भर पाएगा. वह एक सच्चे मेगास्टार थे अपने लोगों के आदमी असम से सच्चा प्रेम करने वाले. उनके चाहने वालों का दर्द आज अकल्पनीय है. मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार और हर उस व्यक्ति को जो इस महानायक से प्रभावित हुआ. अगर किसी ने वाकई रॉक एंड रोल को जिया है तो वो जुबीन ही थे.

 राष्ट्रीय पहचान

हालांकि जुबीन गर्ग असमिया संगीत के लिए एक प्रतिष्ठित नाम थे लेकिन उन्होंने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' के गीत 'या अली' से पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की थी. यह गाना उस दौर का एक सबसे बड़ा हिट बन गया था और आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है.

calender
20 September 2025, 10:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag