score Card

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आंध्र प्रदेश ने 13 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल कियाः सीएम रेड्डी

आंध्र प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन निवेशकों ने 13 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश को 13 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले है। इन प्रस्ताव के बाद राज्य में छह लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने इन्वेटर्स समिट में कहा कि हमें लगभग 13 लाख करोड़ रुपये के 340 निवेश प्रस्ताव मिले हैं। विशाखापट्टनम में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी, करण अडानी और जीएम राव प्रमुख रहे है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

आंध्र प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन निवेशकों ने 13 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश को 13 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले है। इन प्रस्ताव के बाद राज्य में छह लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने इन्वेटर्स समिट में कहा कि हमें लगभग 13 लाख करोड़ रुपये के 340 निवेश प्रस्ताव मिले हैं। विशाखापट्टनम में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी, करण अडानी और जीएम राव प्रमुख रहे है।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 40,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। साथ ही आंध्र प्रदेश को सबसे बड़ा डिजिटल फुटप्रिंट नेटवर्क बनाने की बात की है। वहीं अडाणी पोर्ट्स के सीईओ करण अडाणी ने कहा कि "आंध्र प्रदेश उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, बड़े विनिर्माण आधार, प्रतिभाशाली युवाओं और व्यापार के अनुकूल वातावरण के लिए जाना जाता है। भारत में इसकी दूसरी सबसे लंबी तट रेखा है। इन्वेस्टर्स समिट की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि आंध्र प्रदेश एक अनूठा बिजनेस डेस्टिनेशन है। हम पहले ही 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और इसने 18,000 प्रत्यक्ष रोजगार दिए है।

छह लाख लोगों को मिलेगा रोजगारः सीएम रेड्डी

इस दौरान मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि "यह घोषणा करना बहुत गर्व की बात है कि राज्य को 20 क्षेत्रों में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये के निवेश के 340 प्रस्ताव मिले हैं। इससे छह लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम रेड्डी ने कहा कि भारत के लिए 2023 बहुत महत्वपूर्ण वर्ष है, क्योंकि इस साल भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।"

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन आंध्र प्रदेश ने 11,87,756 लाख करोड़ रुपये के 92 एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। इनमें ऊर्जा विभाग में करीब 8.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के 35 प्रस्ताव आए। इससे 1.33 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं उद्योग और वाणिज्य विभाग को 3.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश के 41 प्रस्ताव मिले। इससे 1.79 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध विभाग को 32,944 करोड़ रुपये के निवेश के छह प्रस्ताव मिले हैं। इससे राज्य में 64,815 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं पर्यटन विभाग को 8,718 करोड़ रुपये के 10 प्रस्ताव मिले है। इससे 13,400 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

calender
04 March 2023, 06:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag