score Card

Himachal Pradesh: हिमाचल में पुरानी पेंशन योजना बहाल, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक में ही कांग्रेस (Congress) सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने का फैसला ले लिया है।

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोहड़ी के इस त्यौहार पर राज्य के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात दे दी है। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक में ही कांग्रेस (Congress) सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को फिर से बहाल करने का फैसला ले लिया है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा- कर्मचारियों के गौरव के लिए किया ये काम-

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में गुरुवार को कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुक्खू ने कहा था कि हम वोट के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा देने और हिमाचल के विकास का इतिहास लिखने वाले कर्मचारियों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए ये कर रहे हैं।

पेंशन योजना अप्रैल 2004 में की गई थी बंद-

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (OPS) एक प्रमुख चुनावी मुद्दा था। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतने पर इसे बहाल करने का वादा किया था। OPS के तहत सरकार की ओर से पूरी पेंशन राशि दी जाती थी, जिसे 1 अप्रैल 2004 को देशभर में बंद कर दिया गया था।

नई पेंशन योजना (NPS) के तहत कर्मचारी अपने मूल वेतन का 10% अपनी पेंशन के लिए योगदान देते हैं। जबकि राज्य सरकार इसमें 14% योगदान करती है। हिमचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल करने का वादा किया था। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से लेकर हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की बात कही थी।

और ये भी पढ़ें....

हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में बिजली ठप्प, 200 सड़के बंद

calender
13 January 2023, 04:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag