score Card

'पहलगाम आतंकी हमले से निपटने के लिए सरकार की कोई स्पष्ट रणनीति नहीं', केंद्र पर बरसे खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की रणनीति को असमंजस भरा बताते हुए उसकी आलोचना की. साथ ही जातिगत जनगणना पर केंद्र की सहमति को कांग्रेस और राहुल गांधी की जीत बताया. खड़गे ने कार्यकर्ताओं से सरकार की नीयत पर नजर रखने और जनता तक सही जानकारी पहुंचाने की अपील की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में केंद्र सरकार पर पहलगाम आतंकी हमले के प्रति गंभीर रणनीति की कमी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र की कोई स्पष्ट नीति सामने नहीं आई है, हालांकि विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है. बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर सरकार की हालिया सहमति पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस नेताओं से सतर्कता बनाए रखने की अपील की.

जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी को श्रेय

कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार की ओर से जातिगत जनगणना कराने के निर्णय को पार्टी और खासतौर पर राहुल गांधी की सफलता बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान यह मुद्दा मजबूती से उठाया, जिसके चलते सरकार को यह कदम उठाना पड़ा. खड़गे ने जोर देकर कहा कि यदि जनता के मुद्दों को ईमानदारी से उठाया जाए, तो सरकार को झुकना ही पड़ता है.

सरकार की नीयत पर सवाल

खड़गे ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र ने जब जातिगत जनगणना की मांग को लंबे समय तक नकारा और इसे ‘विभाजनकारी’ बताया, तब अब अचानक फैसले का आना संदेहास्पद है. उन्होंने कहा कि यह मांग कांग्रेस ने 2023 से बार-बार उठाई है, लेकिन सरकार की प्रतिक्रिया अब जाक

कांग्रेस की प्रतिबद्धता और आगे की रणनीति

बैठक में खड़गे ने कांग्रेस की राज्य सरकारों द्वारा तेलंगाना और कर्नाटक में जाति सर्वेक्षण के सफल संचालन का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति हमेशा से सामाजिक न्याय और आर्थिक समावेशन पर केंद्रित रही है. उन्होंने गांधीजी के हवाले से कहा कि जनगणना तभी सार्थक होती है जब उसके आंकड़ों का उपयोग कल्याणकारी योजनाओं में हो.

सरकार पर प्रचार का आरोप

खड़गे ने भाजपा पर जातिगत जनगणना का श्रेय लेने और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंसों के ज़रिए भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने और प्रेस के माध्यम से सही जानकारी जनता तक पहुंचाने की अपील की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले पर सरकार की चुप्पी को अस्वीकार्य बताया और जातिगत जनगणना को लेकर पार्टी की रणनीतिक बढ़त को रेखांकित किया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता को सही तथ्य बताएं और सरकार की नीयत पर नज़र बनाए रखें.

calender
02 May 2025, 08:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag