'शब्द नहीं मिल रहे... क्या जीत है', भारत की ऐतिहासिक जीत पर शशि थरूर ने लिया यू-टर्न
भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में रोमांचक अंदाज में 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की, जिसमें मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लेकर मैच जिताया. शशि थरूर ने सिराज के जज्बे और भारतीय टीम की हिम्मत को 'अविश्वसनीय' बताते हुए सराहा.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में रोमांचक अंदाज में 6 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. इस जबरदस्त वापसी ने ना सिर्फ क्रिकेटप्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया, बल्कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इस जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताते हुए भारतीय टीम के जज्बे और हिम्मत की सराहना की.
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी खुशी साझा करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की विशेष रूप से तारीफ की, जिनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने मैच को लेकर संदेह जताया था, लेकिन सिराज ने कभी हार नहीं मानी.
'शब्द नहीं मिल रहे... क्या जीत है!'
शशि थरूर ने अपनी पोस्ट में लिखा- शब्द नहीं मिल रहे... क्या जीत है! पूरी तरह से रोमांचित और उत्साहित हूं #TeamIndia की सीरीज-क्लिंचिंग जीत के लिए! जो साहस, संकल्प और जुनून इस टीम ने दिखाया वो अविश्वसनीय है. ये टीम वाकई खास है. शशि थरूर ने आगे लिखा कि मुझे खेद है कि मैंने कल परिणाम को लेकर थोड़ी शंका व्यक्त की थी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी विश्वास खोया ही नहीं! हमारे नायकों को शाबाश.
सिराज का जज्बा बना जीत की कुंजी
लंदन में हुए इस मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन की दरकार थी और उसके 4 विकेट बाकी थे. लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपने विश्वास और आक्रामक गेंदबाजी से मुकाबले को पलट कर रख दिया. उन्होंने इंग्लैंड की निचली क्रम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
9 विकेट लेकर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
31 वर्षीय सिराज ने पूरे मैच में कुल 9 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किए गए. मैच के बाद सिराज ने बताया कि उन्होंने दिन की शुरुआत एक खास इरादे से की थी. उन्होंने कहा कि मैं सुबह उठा और गूगल पर जाकर 'Believe' वाला वॉलपेपर देखा. खुद से कहा कि आज देश के लिए करना है.
बुमराह की गैरमौजूदगी में भी कमाल का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भी भारतीय गेंदबाजी ने कमाल किया. सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार साथ निभाया. अंततः सिराज ने इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज गस एटकिन्सन को एक परफेक्ट यॉर्कर पर बोल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई, जब इंग्लैंड जीत से केवल छह रन दूर था.


