'मुझे गिरफ्तारी का खतरा' पूजा खेडकर मामले में सुनवाई जारी, वकील ने रखी ये दलीलें
Puja Khedkar: महाराष्ट्र की विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिसपर बुधवार को सुनवाई हो रही है. इससे पहले मंगलवार को सरकारी वकील ने इसके लिए और समय की मांग की, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी. संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस में पूजा खेडकर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है.

Puja Khedkar: विवादित आईएस पूजा खेडकर ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ एक याचिका दायर की थी. इस अर्जी पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हो रही है. वाशिम में प्रशिक्षण बंद होने के बाद उन्हें 23 जुलाई को मसूरी में प्रशिक्षण अकादमी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था. हालांकि, वह अभी तक सामने नहीं आई हैं. उन पर प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप है. इस मामले में पूजा खेडकर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
वहीं, आज अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है. उनकी ओर से वकील बीना माधवन ने कोर्ट में दलीलें रखी हैं. पूजा पर सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के लिए अपने आवेदन गलत तरीके से प्रस्तुत करने और गलत तथ्य देने के आरोप है. पूजा खेडकर ने अपनी अर्जी में कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है और उनके खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए एफआईआर में पर्याप्त सबूत नहीं हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कोई जालसाजी नहीं की है और सभी दस्तावेजों को संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रमाणित किया गया था. ऐसे में धोखाधड़ी की कोई संभावना नहीं है.
This is an application seeking anticipatory bail: Advocate Bina Madhvan for Puja Khedkar
I have an imminent threat of arrest, she says. — ANI (@ANI) July 31, 2024
कारण बताओ नोटिस जारी
यूपीएससी ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. उनसे पूछा गया है कि उन्हें उनकी नियुक्ति और आगे की परीक्षाओं में बैठने से क्यों नहीं रोका जाना चाहिए. जांच में पता चला है कि वह यूपीएससी की परीक्षा में तय सीमा से ज्यादा परीक्षा में बैठी थीं. इसके लिए उन्होंने अपना नाम बदला, अपने पिता और मां का नाम बदला. यूपीएससी ने कहा था कि फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता भी बदल दिया गया था.
कैसे विवादों में फंसी पूजा
पूजा खेडकर यूपीएससी परीक्षा 2022 में शामिल हुईं. इससे उनकी पुणे में प्रशिक्षु के रूप में नियुक्ति हो गई. लेकिन पुणे में ऑडी कार पर एम्बर लाइट लगाने और एक सीनियर के केबिन को हाईजैक करने के बाद वह विवादों में आ गईं. वहां से पूजा का ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया. लेकिन विवाद और आरोप बढ़ने पर उनकी ट्रेनिंग रोक दी गई और उन्हें मसूरी बुला लिया गया.
तीन बार नोटिस हुआ जारी
पूजा खेडकर को अब तक तीन बार नोटिस दिया जा चुका है. हालांकि, वह पुणे पुलिस के सामने पेश नहीं हुई हैं. वह गिरफ्तारी के डर से लापता है. इस बीच, पुणे पुलिस ने बताया कि उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सका. उसके विकलांगता प्रमाण पत्र के संबंध में जांच रिपोर्ट आज जिला कलक्टर को सौंपी जाएगी.


