score Card

'मैंने राक्षस को मार दिया', पूर्व डीजीपी की पत्नी ने हत्या के बाद पड़ोसी को की वीडियो कॉल, बताया यह राज

सूत्रों के अनुसार, पल्लवी ने फिर पड़ोसी को वीडियो कॉल किया और उसे बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. पड़ोसी ने उसके पति को इसकी जानकारी दी, जब पुलिस ओम प्रकाश के घर पहुंची, तो उन्होंने तुरंत पल्लवी और दंपति की बेटी को हिरासत में ले लिया. पल्लवी और बेटी क्रुति से 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी की रविवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. वह अपने घर में खून से लथपथ पाए गए थे. सूत्रों ने बताया कि उसने अपने पड़ोसी से वीडियो कॉल पर हत्या की बात कबूल की है. उसने कथित तौर पर अपने पड़ोसी से कहा, "मैंने राक्षस को मार दिया है." रिपोर्ट के अनुसार, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच रविवार को दोपहर करीब 3.30 बजे झगड़ा हुआ, जिसके बाद पल्लवी ने उन्हें बेहोश करने के लिए उस पर मिर्च पाउडर फेंका, उसे बांध दिया और कई बार चाकू से वार किया.

वीडियो कॉल पर फ्रेंड को दी जानकारी

सूत्रों के अनुसार, पल्लवी ने फिर पड़ोसी को वीडियो कॉल किया और उसे बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. पड़ोसी ने उसके पति को इसकी जानकारी दी, जब पुलिस ओम प्रकाश के घर पहुंची, तो उन्होंने तुरंत पल्लवी और दंपति की बेटी को हिरासत में ले लिया. पल्लवी और बेटी क्रुति से 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है. मेडिकल जांच से पुष्टि हुई है कि ओम प्रकाश पर दो चाकुओं से वार किया गया था. सूत्रों ने बताया है कि पल्लवी मुख्य संदिग्ध है.

बेटे ने दर्ज कराई शिकायत

शुरूआती जांच से पता चलता है कि पल्लवी और ओम प्रकाश के बीच जमीन  को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे ओम प्रकाश ने अपने एक पारिवारिक सदस्य के नाम कर दिया था, इसके बाद पूर्व पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई थी.  बेटे कार्तिकेय की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बेटे ने बताया कि उसकी मां और बहन दोनों ही डिप्रेशन से पीड़ित हैं और उन्होंने पहले भी उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. धमकियों के बाद ओम प्रकाश अपनी बहन के घर चला गया, लेकिन बेटी ने उसे 48 घंटे पहले ही वापस बुला लिया था.

2015 में बने थे डीजीपी

बेटे कार्तिकेय ने बताया कि जब पड़ोसियों ने उन्हें घर बुलाया तो वे डोम्लुर में एक कार्यक्रम में गए हुए थे और जब वे वापस लौटे तो वहां पुलिस मौजूद थी तथा उनके पिता खून से लथपथ पड़े थे. उन्होंने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति डिप्रेशन से पीड़ित हैं और अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं. मुझे पूरा शक है कि वह पिता की हत्या में शामिल हैं. 

ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनके पास भूविज्ञान में मास्टर डिग्री है. वे मार्च 2015 में कर्नाटक के डीजीपी बने. इससे पहले वे फायर एवं इमरजेंसी सेवाओं और होम गार्ड के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं.

calender
21 April 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag