'यह गलत ट्वीट था, हम इसका समर्थन नहीं करते' कांग्रेस के बीड़ी-बिहार तुलना पर तेजस्वी ने किया किनारा
कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार-बीड़ी तुलना वाले पोस्ट पर विवाद बढ़ा, तेजस्वी यादव ने दूरी बनाई और इसे गलत बताया. कांग्रेस ने पोस्ट हटाकर माफी मांगी, पर भाजपा ने इसे बिहार का अपमान करार देते हुए हमला बोला. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह मामला महागठबंधन के लिए चुनौती बना.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस के उस पोस्ट से खुद को और अपनी पार्टी को अलग कर लिया, जिसमें बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी. यह पोस्ट कांग्रेस की केरल इकाई ने जीएसटी सुधारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने के लिए किया था. तेजस्वी ने साफ कहा कि यह गलत ट्वीट था और हम इसका समर्थन नहीं करते.”
कांग्रेस का पोस्ट पर विवाद
कांग्रेस की ओर से एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया था, बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता. इस पोस्ट का मकसद मोदी सरकार की जीएसटी नीति पर कटाक्ष करना था, लेकिन इसके शब्दों ने बिहार के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने कुछ ही घंटों में पोस्ट हटा दिया और माफी भी मांगी.
कांग्रेस ने मांगी माफी
कांग्रेस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पोस्ट का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी राजनीति पर व्यंग्य करना था, लेकिन इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. पार्टी ने लिखा कि अगर हमारे पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं. हालांकि, यह सफाई भाजपा और अन्य विपक्षी दलों को शांत नहीं कर सकी.
बिहारियों का अपमान
भाजपा ने इस मामले को तुरंत चुनावी रंग दे दिया. वरिष्ठ भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पहले इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ का अपमान किया, और अब बिहार की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. राहुल गांधी बताएं, क्या बिहार की तुलना बीड़ी से करना उचित है? उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बिहार की जनता महागठबंधन को इसका करारा जवाब देगी.
पीयूष गोयल का बयान
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ‘बीड़ी-बिहार’ वाला बयान कांग्रेस की नकारात्मक और तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है. गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार अदालतों और चुनाव आयोग पर सवाल उठाती रही है और प्रधानमंत्री की दिवंगत मां पर भी अपमानजनक टिप्पणी कर चुकी है. गोयल ने आगे कहा कि कांग्रेस को जनता ने बार-बार नकारा है. पार्टी बिखर रही है और गांधी परिवार की लोकप्रियता भी लगातार गिर रही है. राजद और कांग्रेस को बिहार की जनता से करारा जवाब मिलेगा.
चुनावी माहौल में बढ़ी गर्मी
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के इस पोस्ट ने न केवल भाजपा बल्कि जनता दल (यूनाइटेड) और अन्य दलों को भी हमला करने का मौका दे दिया है. भाजपा इसे महागठबंधन की कमजोरी के रूप में पेश कर रही है, जबकि तेजस्वी यादव को सफाई देकर खुद को कांग्रेस से अलग दिखाना पड़ा.


