धनबाद कोयला खदान में बड़ा हादसा, 400 फीट गहरी खाई में गिरी वैन...6 मजदूरों की दर्दनाक मौत
धनबाद की अंगारपथरा कोयला खदान में ओबी स्लाइडिंग से मजदूरों की वैन 400 फीट खाई में गिर गई, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय लोगों ने खदान प्रबंधन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है. भू-धंसान से कई घरों को भी नुकसान हुआ. सांसद ढुल्लू महतो ने घटना स्थल पर पहुंचकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Dhanbad Coalfield Accident News : झारखंड के धनबाद जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां धनबाद जिले के बाघमारा बीसीसीएल एरिया-4 स्थित अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण खदान हादसा हुआ. आउटसोर्सिंग कंपनी की ओपन कास्ट कोल परियोजना में अचानक ओवरबर्डन (ओबी) स्लाइड हो गया, जिससे मजदूरों को ले जा रही सर्विस वैन अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट गहरी खाई में गिर पड़ी. वैन में आठ मजदूर सवार थे, जिनमें से अधिकांश के खदान में भरे पानी में फंसे या डूबने की आशंका है.
बचाव कार्य जारी, 6 की मौत की पुष्टि
नियमों की अनदेखी बनी हादसे की वजह
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने खदान प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कोयला खनन से संबंधित डीजीएमएस (Directorate General of Mines Safety) के नियमों की अनदेखी की गई. ट्रेंच कटिंग जैसे जरूरी सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज किया गया, जिसके कारण यह भयावह दुर्घटना हुई. इसके अलावा, हादसे के समय पास की बस्ती में भू-धंसान भी हुआ, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा.
जनता में आक्रोश, सांसद ने दिए जांच के आदेश
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कहा कि यह हादसा पूरी तरह से प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही.


