कानपुर में गंगा में नहाने उतरे 3 नाबालिग दोस्त, अचानक आई तेज बहाव, 2 डूबे, एक बचा... तलाश जारी
कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गए तीन किशोरों में से दो किशोर गोविंद खरवार और कार्तिक सिंह तेज बहाव में बहकर लापता हो गए, जबकि रौनक दुबे सुरक्षित बाहर निकल आया. घटना की जानकारी पुलिस को देर से मिली, लेकिन अब खोजबीन जारी है. यह हादसा नदी में सावधानी के अभाव और तेज धार को नजरअंदाज़ करने के कारण हुआ.

Kanpur Water Accident : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के महाराजपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब तीन किशोर गंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे. इनमें से दो किशोर—गोविंद खरवार और कार्तिक सिंह—तेज बहाव में बह गए और अब तक लापता हैं. तीसरे किशोर रौनक दुबे किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा और सुरक्षित बाहर निकल आया.
तीनों दोस्त साइकिल से पहुंचे थे गंगा तट
पुलिस को देर से मिली घटना की जानकारी
हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के तीन घंटे बाद रौनक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल खोजबीन शुरू कर दी गई. लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी लापता किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका.
गंगा की तेज धार बनी बाधा
स्थानीय लोगों के अनुसार, गंगा नदी का जलस्तर हाल ही में हुई वर्षा और पहाड़ों से आए पानी के कारण काफी बढ़ा हुआ है, जिससे धार भी अत्यधिक तेज हो गई है. यह संभावना जताई जा रही है कि किशोर गहरे पानी और तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाए और उसी में बह गए.
प्रशासन और परिजनों में चिंता का माहौल
घटना की खबर मिलते ही किशोरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और बदहवास होकर अपने बच्चों की तलाश में जुट गए. वहीं प्रशासन की ओर से भी जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह घटना न केवल परिवारों के लिए त्रासदी है, बल्कि समाज और प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी है कि नदी में स्नान के दौरान सुरक्षा इंतज़ाम और जनजागरूकता बेहद आवश्यक है. यह समय है जब बच्चों और युवाओं को ऐसे जोखिम भरे क्षेत्रों में जाने से पहले सावधान किया जाना चाहिए.


