score Card

'चुन-चुन के बदला लेंगे', पहलगाम हमले पर पहली बार अमित शाह ने आतंकवादियों को दिया सख्त संदेश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई. इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराते हुए स्पष्ट कहा कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और हर जान का बदला लिया जाएगा. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादियों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने युद्ध जीत लिया है. असम में एक कार्यक्रम में शाह ने कहा, "आतंकवादियों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने युद्ध जीत लिया है. यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. चुन चुन के बदला लेंगे." शाह ने कहा कि देश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का संकल्प है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह संकल्प पूरा किया जाएगा.

शाह ने कहा, "अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करके सोचता है कि यह उसकी बड़ी जीत है, तो एक बात समझ लीजिए, यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. देश के हर कौने से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और यह पूरा होगा." उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है, दुनिया के सभी देश एक साथ आ गए हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.

पहलगाम आतंकी हमला

2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक आतंकी घटनाओं में से एक में, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास सुरम्य बैसरन घास के मैदान में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह आतंकी हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद क्षेत्र में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए थे.

शाह ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. यह सिर्फ उनके परिवारों का दुख नहीं है, बल्कि पूरे देश का साझा दुख है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के प्रति सख्त जीरो टॉलरेंस का रुख रखता है. अगर अपराधियों को लगता है कि वे जीत गए हैं, तो वे गलत सोच रहे हैं. हम हर नुकसान का बदला लेंगे. देश के किसी भी हिस्से में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा और इसे जड़ से खत्म कर दिया जाएगा. आज वैश्विक समुदाय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है."

22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक भीषण आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के पास एक घास के मैदान पर गोलीबारी की, जिससे एक शांत जगह अराजकता और त्रासदी के दृश्य में बदल गई.

calender
01 May 2025, 06:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag