score Card

'भाई जो भी करे, हमें नहीं पता', आतंकी की बहन का बयान वायरल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में सात आतंकियों के घर गिरा दिए. एक आतंकी की बहन ने बताया कि उन्हें बेघर कर दिया गया. उसने कहा कि उनका परिवार निर्दोष है और हमले से कोई संबंध नहीं है. उसने भाई को मुजाहिद्दीन बताया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर के त्राल, कुलगाम और शोपियां में कई आतंकियों के घर गिरा दिए गए. इसी कार्रवाई के दौरान एक आतंकी की बहन ने बताया कि उसका भाई "मुझाहिद" है.

उसने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल होने के आरोप में सेना हमारे घर आई और हमें घर से बाहर निकाल दिया. उन्होंने हमें पास के पड़ोसियों के घर भिजवा दिया. जवानों ने कहा कि अपने साथ भेड़-बकरियां भी लेकर चले जाओ.

सेना ने घर में रखी कोई चीज, फिर हुआ धमाका

लड़की ने बताया कि जब वह घर से बाहर जा रही थी, तब उसने देखा कि एक जवान घर के अंदर गया और उसके हाथ में कुछ था. वो उसे स्टोर रूम में ले गया और कुछ रख आया. कुछ देर बाद एक तेज धमाका हुआ और घर पूरी तरह से तबाह हो गया. उसने कहा कि हमें नहीं पता उन्होंने क्या रखा था, लेकिन हो सकता है वह धमाके के लिए कुछ ले गए हों. अंधेरे की वजह से वह उस जवान का चेहरा नहीं देख पाई, पर उसने फौजी वर्दी पहनी हुई थी.

हम निर्दोष हैं: आतंकी की बहन

उस युवती ने कहा कि उसे अपने भाई के काम के बारे में कुछ नहीं पता. उसने कहा, "सरकार को जो करना है करे, हम निर्दोष हैं." उसने यह भी बताया कि घर में उसके पिता और दो बहनें हैं. साथ ही यह मकान उसके तीन चाचाओं का साझा मकान है, जिसमें से सिर्फ दो कमरे उनके हिस्से आते हैं, फिर भी पूरा घर गिरा दिया गया.

कौन है ये आतंकी?

जिस आतंकी की बहन ने ये बातें कहीं, उसका नाम आदिल हुसैन थोकर है, जिसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है. वो अनंतनाग का रहने वाला है और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि वो पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता है और पाकिस्तान के आतंकियों के साथ मिलकर हमले की योजना बना रहा था.

किस-किस के घर गिराए गए?

  • शोपियां के चोटीपोरा गांव में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर गिरा दिया गया. वह पिछले कई सालों से आतंक में सक्रिय था.
  • कुलगाम के मटालम इलाके में आतंकी जाहिद अहमद का घर ध्वस्त किया गया.
  • पुलवामा के मुर्रान इलाके में अहसान उल हक का घर विस्फोट से उड़ाया गया. वह 2018 में पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटा था.
  • लश्कर का आतंकी एहसान अहमद शेख, जो जून 2023 से सक्रिय है, उसका दो मंजिला घर भी गिरा दिया गया.
  • हारिस अहमद का घर भी पुलवामा के काचीपोरा इलाके में विस्फोट से तबाह कर दिया गया. वह भी 2023 से आतंकी गतिविधियों में शामिल है.
calender
26 April 2025, 10:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag