score Card

'आपकी पार्टी के कारनामे कैलेंडर में सरेंडर हैं', राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, याद दिलाया कांग्रेस का पुराना इतिहास

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की 'आत्मसमर्पण' टिप्पणी की कड़ी आलोचना की, आरोप लगाया कि कांग्रेस भारतीय सेना का अपमान कर रही है, जिसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भी नहीं करते. सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल की व्याख्या को विकृत बताया. पवन खेड़ा ने मोदी पर ताजा हमला किया, कांग्रेस और भाजपा के बीच विवाद जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'आत्मसमर्पण' वाली टिप्पणी की कड़ी आलोचना की. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है, जिसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भी नहीं करते. भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए उनके चुनाव परिणामों की व्याख्या को 'विकृत' और 'गैर-जिम्मेदाराना' कहा.

सुधांशु त्रिवेदी का बयान

बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी ने जो शब्द "आत्मसमर्पण" इस्तेमाल किया, वह भारतीय सेना के लिए अत्यंत अपमानजनक हैं. त्रिवेदी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया, उसे पाकिस्तान की सेना या आतंकवादी संगठन भी इस्तेमाल नहीं करते. उनका आरोप था कि राहुल गांधी ने सेना का अपमान करने के लिए ऐसा शब्द चुना है, जो पाकिस्तान के आतंकवादी मसूद अजहर और हाफिज सईद तक ने नहीं कहा. त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राहुल गांधी ने जानबूझकर सेना का अपमान किया है या नहीं."

PoK क्यों सरेंडर कर दिया?

त्रिवेदी ने कहा कि हिंदी में एक कहावत है- नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है, लेकिन यहां गैर मुल्ला इस कदर प्याज खाने में लगा है कि उसे एहसास ही नहीं कि वह इस देश के आत्मसम्मान और सेना के शौर्य का कितना बुरा अपमान कर रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आपको सरेंडर करना होगा. PoK क्यों सरेंडर कर दिया? आप, आपकी पार्टी और आपके खानदान के कारनामे सरेंडर है, कैलेंडर में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शेर की तरह हैं, भारत मां के शेर हैं."

विपक्ष पर तंज

बीजेपी नेता ने विपक्षी दलों के नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, "उनके नाम में भारत है, लेकिन उनके दिल में पाकिस्तान है." यह टिप्पणी विपक्षी नेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर की गई थी, जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष का पर्दाफाश हो चुका है.

राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'आत्मसमर्पण' कर दिया था. गांधी ने कहा था, "ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र जी ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया - इतिहास गवाह है, यह भाजपा-आरएसएस का चरित्र है, वे हमेशा झुकते हैं."

ट्रंप बेतुके दावे करने में माहिर

इस पर त्रिवेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत सरकार पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को खारिज कर चुकी है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बेतुके दावे करने में माहिर हैं.

पवन खेड़ा का हमला

इसी बीच, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर ताजा हमला करते हुए कहा, "इस व्यक्ति की सच्चाई है - 'नाम नरेंद्र, काम समर्पण'." उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का इतिहास कायरता का है और जब इस तरह का व्यक्ति देश का नेतृत्व करता है, तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जाता है. खेड़ा ने कहा, "पिछले 22 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने 12 बार कहा है कि उन्होंने युद्ध विराम के लिए व्यापार की धमकी का इस्तेमाल किया. पिछले कई दिनों में क्या आपने प्रधानमंत्री से कुछ सुना है?"

calender
04 June 2025, 04:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag