100 फ्लाइट्स लेट, 40 डायवर्ट... दिल्ली-NCR में बारिश से हवाई यातायात ठप
Delhi rain: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. इस अचानक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं हवाई यातायात को बुरी तरह बाधित कर दिया. 100 उड़ानें देर से रवाना हुईं और 40 से ज्यादा डायवर्ट करनी पड़ीं.

Delhi rain: शुक्रवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में तेज़ बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. जहां एक ओर यह मौसम गर्मी से राहत लेकर आया, वहीं दूसरी ओर हवाई यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई.
गुरुवार की रात से शुरू हुई भारी बारिश और तेज़ हवाओं के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें देर से रवाना हुईं, जबकि 40 से अधिक फ्लाइट्स को दूसरे स्थानों की ओर डायवर्ट किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह तक रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
तेज बारिश और हवाओं से हवाई यात्रा प्रभावित
शुक्रवार तड़के शुरू हुई मूसलाधार बारिश के साथ आई तेज़ आंधी और ओलावृष्टि ने दिल्ली और इसके आसपास के शहरों को हिला कर रख दिया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर विमानों की उड़ानें गंभीर रूप से प्रभावित हुईं. मौसम की खराब स्थिति के चलते 100 फ्लाइट्स में देरी हुई और 40 से अधिक को अन्य एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर यात्रियों को अलर्ट करते हुए कहा, "मौसम खराब होने की वजह से उड़ानों में बदलाव किया गया है. कृपया अपने एयरलाइन से संपर्क में रहें." एयर इंडिया और इंडिगो ने भी यात्रियों को उड़ानों की जानकारी समय-समय पर चेक करने की सलाह दी है.
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए आगाह किया है कि अगले कुछ घंटों में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है. सुबह 5:30 से 5:50 के बीच प्रगति मैदान क्षेत्र में सबसे तेज़ हवाएं 78 किमी/घंटा की गति से दर्ज की गईं. अन्य क्षेत्रों में भी हवाएं काफी तेज़ थीं—IGNOU में 52 किमी/घंटा, नजफगढ़ में 56 किमी/घंटा और लोधी रोड एवं पीतमपुरा में 59 किमी/घंटा.
रेड अलर्ट को शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली के ऊपर से एक गहन बादलों का समूह गुज़रा, जिससे अचानक तूफानी हालात बने.
दिल्ली में जगह-जगह जलभराव और यातायात प्रभावित
तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात बाधित हुआ. लाजपत नगर, आर.के. पुरम और द्वारका जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


