score Card

मन की बात का 128वां एपिसोड, देश को संबोधित कर रहे PM मोदी...Gen-Z पर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 128वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया. अपने संदेश में उन्होंने अयोध्या राम मंदिर में हुए ध्वजारोहण को एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह क्षण देश की आस्था, संस्कृति और परंपरा से गहराई से जुड़ा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 128वें संस्करण में देशवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने नवंबर के महीने में हुई कई महत्वपूर्ण घटनाओं और उपलब्धियों का ज़िक्र किया. पीएम ने कहा कि नवंबर ने देशवासियों को कई प्रेरणाएं दी हैं. 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी महीने वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई. 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ और उसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण किया गया.

विकास और नवाचार में भारत की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO (Maintenance, Repair and Overhaul) सुविधा का उद्घाटन किया गया. इस कदम से भारत ने विमानन क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है. इसके अलावा, मुंबई में भारतीय नौसेना में INS 'माहे' को शामिल किया गया. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत के स्पेस इकोसिस्टम को Skyroot के Infinity Campus ने नई उड़ान दी है. ये सभी प्रयास देश की नई सोच, नवाचार और युवा शक्ति का प्रतीक हैं.

खेलों की दुनिया में भारत की प्रगति
कृषि क्षेत्र में भी भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. देश ने 357 मिलियन टन के खाद्य उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है, जो पिछले दस वर्षों में 100 मिलियन टन की वृद्धि दर्शाता है. पीएम मोदी ने खेलों की दुनिया में भारत की प्रगति का भी उल्लेख किया और कहा कि हाल ही में भारत को कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी का भी अवसर मिला.

युवाओं और तकनीक में देश की प्रगति
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर देखी गई ISRO की एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का उदाहरण दिया. इस प्रतियोगिता में युवाओं ने GPS के बिना ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया. ड्रोन्स अक्सर गिरते रहे, लेकिन युवा हार नहीं माने. पुणे की एक टीम के ड्रोन ने कई प्रयासों के बाद मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में थोड़ी देर के लिए उड़ान भरी. पीएम मोदी ने इसे युवाओं की दृढ़ता, आत्मविश्वास और नवाचार की मिसाल बताया.

समाज और राष्ट्र निर्माण में 'मन की बात' की भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम देशवासियों की सामूहिक उपलब्धियों को उजागर करने का मंच है. यह न केवल उपलब्धियों को सामने लाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण, युवा सशक्तिकरण और नवाचार की प्रेरणा भी देता है. उन्होंने देशवासियों से एकता और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की और कहा कि प्रत्येक नागरिक की भागीदारी देश को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती है.

calender
30 November 2025, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag