score Card

पहले युद्ध की धमकी, अब एयरस्पेस पर ताला… क्या वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला करने जा रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

ट्रंप ने चेतावनी दे दिया है खास तौर पर ड्रग तस्करों, एयरलाइंस और पायलटों को, मैसेज साफ है मादुरो सरकार पर अमेरिका का शिकंजा अब और कसने वाला है. लेकिन सवाल ये है कि वेनेजुएला ने अचानक अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद क्यों कर दिया? अभी तक न तो मादुरो सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है, और न ही अमेरिका ने खुलकर कुछ कहा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा भू-राजनीतिक संकेत सामने आया है. ट्रंप ने वेनेजुएला और उसके आसपास के एयरस्पेस को पूरी तरह बंद घोषित करते हुए चेतावनी दी है कि कोई भी एयरलाइन, पायलट, ड्रग तस्कर या मानव तस्कर इस क्षेत्र में उड़ान भरने की कोशिश न करे. यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी प्रशासन मादुरो सरकार को अवैध शासन करार दे चुका है और लगातार उस पर दबाव बढ़ा रहा है.

ट्रंप की यह घोषणा संकेत देती है कि अमेरिका वेनेजुएला के खिलाफ अपने कदमों को और आक्रामक बनाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि एयरस्पेस बंद करने के पीछे आधिकारिक वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या वॉशिंगटन मादुरो शासन पर सैन्य कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है.

ट्रंप की सख्त चेतावनी क्या कहती है?

ट्रंप ने शनिवार को Truth Social पर लिखा कि सभी एयरलाइंस और पायलट वेनेजुएला के ऊपर और आसपास पूरे एयरस्पेस को “बंद” समझें. उन्होंने खासतौर पर ड्रग तस्करों और मानव तस्करों को चेतावनी दी, जिससे स्पष्ट है कि अमेरिका अब वेनेजुएला पर अपने दबाव को नई दिशा देना चाहता है.

मादुरो पर अमेरिका का बढ़ता निशाना

अमेरिकी प्रशासन पहले ही संकेत दे चुका है कि निकोलस मादुरो सरकार को हटाने के विकल्प खुले तौर पर विचाराधीन हैं. दो वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन मादुरो शासन को अवैध ड्रग तस्करी में शामिल मानता है. दूसरी ओर, मादुरो इसे राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं और अमेरिका पर अपने शासन को अस्थिर करने का आरोप लगाते हैं.

FAA की चेतावनी के बाद तीन एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द कीं

हाल ही में FAA ने वेनेजुएला के ऊपर उड़ान भरने को खतरनाक बताया था. इसके तुरंत बाद तीन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने शनिवार को वेनेजुएला की उड़ानें रोक दीं. ट्रंप के नए बयान से यह आशंका बढ़ गई है कि एयरस्पेस पर और भी कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं.

आतंकी संगठन घोषित होने की तैयारी

अमेरिका कार्टेल डे लॉस सोल्स को विदेशी आतंकी संगठन घोषित करने की तैयारी में है. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि मादुरो इस कार्टेल से जुड़े हैं. अमेरिकी रक्षा सचिव पिट हेगसेथ के अनुसार, इस संगठन को आतंकी घोषित करने के बाद अमेरिका के पास कई नए विकल्प खुल जाएंगे. जिनमें वेनेजुएला की संपत्तियों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले भी शामिल हो सकते हैं. मादुरो इन आरोपों को लगातार खारिज करते रहे हैं.

वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की आशंका तेज

एयरस्पेस को पूरी तरह बंद घोषित किए जाने के बाद यह संभावना और मजबूत हो गई है कि अमेरिका किसी सैन्य या सामरिक ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन क्षेत्रीय तनाव अब नए मोड़ पर पहुंच गया है.

calender
30 November 2025, 11:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag