दिल्ली में फिर तेज रफ्तार कार ने ली जान, वसंत कुंज में मर्सिडीज की टक्कर से एक की मौत...2 घायल
दिल्ली के वसंत कुंज में रविवार तड़के एक मर्सिडीज G63 अनियंत्रित होकर एंबियंस मॉल के पास खड़े तीन रेस्टोरेंट कर्मचारियों को टक्कर मार गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हैं. पुलिस ने चालक शिवम (29), निवासी करोल बाग, को हिरासत में लिया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार तड़के हुआ सड़क हादसा न सिर्फ भयावह था, बल्कि उसने एक परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल दी. एंबियंस मॉल के पास देर रात तक काम करने वाले तीन रेस्टोरेंट कर्मचारियों को उस समय किसी बड़े खतरे की उम्मीद भी नहीं थी, जब वे अपने ऑटो स्टैंड के पास खड़े थे. लेकिन कुछ ही सेकंड में उनकी शांत रात चीख-पुकार में बदल गई, जब तेज रफ्तार मर्सिडीज G63 का संतुलन बिगड़ा और कार सीधे उन्हें रौंदती हुई खंभे से जा टकराई.
हादसे की रात: पल भर में बदल गया माहौल
तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनमें से एक युवा ने अत्यधिक गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया. बाकी दो कर्मचारी अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें हैं और उनमें से एक की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. रेस्टोरेंट में काम करने वाले इनके सहकर्मी हादसे की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बताया कि तीनों काफी मेहनती और शांत स्वभाव के थे, जो रोज़ देर रात तक काम के बाद इसी जगह से घर लौटते थे.
कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
कार चला रहा 29 वर्षीय शिवम, जो करोल बाग का निवासी है, को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया. हादसे के समय कार में उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं, लेकिन इस दिशा में जांच की जा रही है. वाहन को भी जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर बने डायवर्ज़न और ड्राइवर की तेज रफ्तार दोनों ही हादसे के कारणों में शामिल हो सकते हैं.


