score Card

फरीदाबाद में डॉक्टर के यहां मिला 300 किलो आरडीएक्स, केमिकल, AK 47 और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद

फरीदाबाद और गुजरात में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी आतंकी साजिशें नाकाम कर दीं. फरीदाबाद में एक डॉक्टर के कमरे से भारी मात्रा में आरडीएक्स, हथियार और रसायन बरामद हुए, जबकि गुजरात एटीएस ने रासायनिक जहर से हमला करने की योजना बनाने वाले तीन संदिग्धों को पकड़ा और हथियार व कैस्टर ऑयल जब्त किया

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

फरीदाबादः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले फरीदाबाद के एक इलाके में छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील को हिरासत में लिया. पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर रविवार को पुलिस ने उसके किराए के कमरे से करीब 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 राइफल, 84 कारतूस और पांच लीटर रसायन बरामद किया. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए सामान के कुल 48 पैकेट थे, जिनकी जांच जारी है. पुलिस इस मामले में आधिकारिक खुलासा सोमवार को कर सकती है.

14 बैग मिले, खुफिया टीमें सक्रिय

सूत्र बताते हैं कि बरामदगी के समय सुबह करीब दस से बारह पुलिस वाहनों ने कमरे को घेर लिया था. डॉक्टर पुलिस के साथ मौजूद था और उसकी निशानदेही पर कमरे से 14 भारी बैग निकाले गए. खुफिया ब्यूरो की टीमें पहले से इस मामले की निगरानी कर रही थीं और स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई थी. हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अभी तक किसी गिरफ्तारी या बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

किराए पर लिया गया कमरा 

डॉक्टर ने यह कमरा लगभग तीन महीने पहले किराए पर लिया था और मकान मालिक को बताया था कि यहां केवल उसका सामान रहेगा. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक कहां से लाया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. पुलिस कमिश्नर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

डॉ. आदिल के नेटवर्क की पड़ताल

दूसरी तरफ सुरक्षा एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन करने वाले डॉ. आदिल के नेटवर्क की जांच कर रही हैं. आदिल मूल रूप से अनंतनाग का रहने वाला है और वह लंबे समय से सहारनपुर में एक निजी अस्पताल में रह रहा था. कुछ दिन पहले श्रीनगर पुलिस ने सहारनपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया था. उसके अनंतनाग स्थित घर से भी एके-47 बरामद की गई. अब उसकी गतिविधियों और संपर्कों को सहारनपुर से श्रीनगर तक खंगाला जा रहा है.

जहर से हमला करने की साजिश नाकाम

गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तेलंगाना का डॉक्टर अहमद मोहीउद्दीन सैयद भी शामिल है. इनके पास से विदेशी पिस्तौलें, 30 कारतूस और चार लीटर कैस्टर ऑयल मिला है. इस तेल का इस्तेमाल रिकिन नामक खतरनाक जैविक जहर बनाने में किया जाता है. यह शरीर में पहुंचकर कोशिकाओं में प्रोटीन बनने की प्रक्रिया रोक देता है, जिससे अंग काम करना बंद कर देते हैं.

एटीएस के अनुसार, यह समूह देश में बड़े पैमाने पर रासायनिक आतंकी हमला करने की योजना बना रहा था. तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

calender
10 November 2025, 07:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag