score Card

65 के पिनाकी, 50 की महुआ ने रचाई शादी, जर्मनी से वायरल हुई तस्वीर

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ ने बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में गुपचुप शादी कर ली है. हालांकि दोनों की ओर से अब तक इस शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ ने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है. दोनों की शादी जर्मनी में बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए.

हालांकि इस शादी को लेकर न तो महुआ मोइत्रा और न ही पिनाकी मिश्रा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. न ही टीएमसी और न ही बीजेडी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया दी गई है. बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.

महुआ का निजी जीवन पहले भी रहा है चर्चा में

महुआ मोइत्रा का निजी जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा है. वे पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से शादी कर चुकी हैं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद वह अपने राजनीतिक जीवन में पूरी तरह सक्रिय हो गईं.

दूसरी बार संसद पहुंचीं महुआ

महुआ मोइत्रा इस वक्त पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद हैं. यह उनका दूसरा कार्यकाल है. 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कल्याण चौबे को हराकर संसद में एंट्री ली थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की और भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय को हराया.

पिनाकी मिश्रा का पारिवारिक जीवन

उधर, ओडिशा की पुरी सीट से सांसद पिनाकी मिश्रा भी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. लोकसभा की वेबसाइट के अनुसार, उनकी पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी. दोनों ने 1984 में विवाह किया था और उनके दो बच्चे भी हैं. अब खबरें हैं कि पिनाकी और महुआ एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे और उन्होंने जर्मनी में शादी कर ली.

राजनीति में बनी रहेगी हलचल

दो बड़े दलों के दो प्रमुख चेहरों के इस रिश्ते से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. हालांकि शादी का असर राजनीति पर क्या पड़ेगा, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

calender
05 June 2025, 02:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag