नंदीयाल में बस और ट्रक की भीषण टक्कर से लगी आग, हादसे में तीन लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के नंदीयाल जिले में सिरिवेल्ला मेट्टा के पास एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जब एक प्राइवेट यात्री बस का टायर फट गया. बस बेकाबू हो गई और एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिससे भीषण आग लग गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी .

नंदीयाल: आंध्र प्रदेश के नंदीयाल जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है, जहां सिरिवेल्ला मेट्टा के पास एक निजी यात्री बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया. बस के अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक से टकराने के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें दो ड्राइवरों और एक सफाई कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 36 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. स्थानीय लोगों और बस के सफाईकर्मी की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा जनहानि टल गई.
नंदीयाल-अल्लागड्डा रोड पर हुआ हादसा
यह दुर्घटना नंदीयाल-अल्लागड्डा सड़क पर उस समय हुई, जब निजी एआर बीसीवीआर ट्रेवल्स की बस 36 यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार में जा रही थी. अचानक बस का टायर फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रहे मोटरसाइकिलों से लदे एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई.
टक्कर के बाद लगी भीषण आग
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में विस्फोट के साथ आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें देखते ही देखते भड़क उठीं और चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
Collision between bus and truck in Nandyal, Andhra. Three killed after the bus carrying 36 passengers from Nellore to #Hyderabad lost control due to a tyre burst and crashed into the lorry in the opposite direction. Bus, Lorry drivers, cleaner died on the spot.More than 12… pic.twitter.com/PU82PESGmT
— Syed Ali (@JournalistnpAli) January 22, 2026
सिरिवेल्लमेटा के इंस्पेक्टर मधुसूदन ने बताया,"नंद्याल जिले के सिरिवेल्लमेटा के पास एक निजी बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में बस चालक, ट्रक चालक और सफाईकर्मी जलकर मर गए. टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई. एक स्थानीय डीसीएम ड्राइवर ने बस की खिड़कियां तोड़कर 36 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की और उनकी जान बचाई. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आठ अन्य को मामूली चोटें आईं."
स्थानीय लोगों की बहादुरी से बची यात्रियों की जान
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासी और बस का सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे और बस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया. एक-एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. हालांकि चार यात्रियों को फ्रैक्चर जैसी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें नंदीयाल जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आठ लोगों को मामूली चोटें लगी हैं.
टायर फटना बना हादसे की वजह
सूचना मिलते ही नंदीयाल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस का टायर फटना ही इस भीषण दुर्घटना की मुख्य वजह रहा. पुलिस वाहन के रखरखाव से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है और लापरवाही के पहलू की भी पड़ताल की जा रही है.


