score Card

नशे में धुत कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर...500 मीटर तक निकलती रही चिंगारी, बेंगलुरु से सामने आया हिट एंड रन का मामला

बेंगलुरु में नशे में धुत क्रेटा चालक ने रॉयल एनफील्ड बाइक को टक्कर मारकर करीब 500 मीटर तक घसीटा और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेंगलुरुः क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले बेंगलुरु की सड़कों पर एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसने राहगीरों और स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया. 24 दिसंबर की शाम एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने न सिर्फ एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, बल्कि उसे करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई. इस दौरान कार के नीचे से लगातार चिंगारियां निकलती रहीं, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.

शाम के समय हुआ हादसा

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक यह घटना शाम करीब 7:15 बजे की है. रोहित एस नामक युवक अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से सुमनहल्ली फ्लाईओवर से नागरभावी सर्कल की ओर जा रहे थे. तभी स्वाथवा अपार्टमेंट के पास पीछे से आ रही एक क्रेटा कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिरने के बावजूद कार रुकी नहीं.

500 मीटर तक बाइक को घसीटती रही कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार बाइक को लगभग 500 मीटर तक घसीटती रही. इस दौरान कार के नीचे से चिंगारियां निकलती रहीं, जिससे लोगों को लगा कि कहीं वाहन में आग न लग जाए. सड़क पर मौजूद लोगों में डर का माहौल बन गया. कई लोग इस दृश्य को देखकर सकते में आ गए, जबकि कुछ ने इस खौफनाक घटना को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया.

नशे में था कार चालक

पुलिस जांच में सामने आया है कि क्रेटा कार चला रहा आरोपी श्रीनिवासा के.वी. (38) शराब के नशे में था. वह तेज गति से और लापरवाहीपूर्वक कार चला रहा था. नशे की हालत में होने के कारण उसे इस बात का भी अहसास नहीं हुआ कि वह एक मोटरसाइकिल को घसीटते हुए ले जा रहा है. यही वजह रही कि टक्कर के बाद भी कार नहीं रुकी.

अन्य वाहनों को भी मारी टक्कर

बाइक को घसीटने के बाद भी आरोपी का तांडव नहीं रुका. आगे जाकर कार ने कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा गंभीर चोटें बाइक सवार रोहित एस को आई हैं.

बाइक सवार की हालत गंभीर

हादसे में मोटरसाइकिल सवार को सीने, हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा.

लोगों का फूटा गुस्सा

जब आखिरकार कार रुकी, तो मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने नशे में धुत ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया. इस पूरी घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति भी बन गई.

कानूनी कार्रवाई शुरू

बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 281 और 125(ए) के अलावा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 410/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

calender
27 December 2025, 11:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag