टोल प्लाजा पर दूल्हे ने किया दुल्हन को किस , वीडियो दिखाकर मैनेजर ने किया ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक टोल प्लाजा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मैनेजर पर आरोप है कि उसने एक्सप्रेसवे इस्तेमाल करने वाले लोगों के CCTV फुटेज से अश्लील वीडियो निकाले, उनसे पैसे वसूले, और फिर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।

नई दिल्ली: यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. टोल प्लाजा पर लगे एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अस्सिस्टें मैनेजर पर सीसीटीवी से लोगो के अश्लीली वीडियो रिकॉर्ड करने और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। मैनेजर पर आरोप है की वह एक्सप्रेसवे से चलने वाली लोगो की सीसीटीवी से अश्लील वीडियो निकल कर लोगों से पैसे वसूलता और फिर उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर देता
अब इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री जी से कर मैनेजर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी है। शिकायत की कॉपी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानें पूरा मामला
दरअसल ये मामला हलियापुर थानाछेत्र का है। यही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगा हुआ है.जिससे सीसीटीवी के की मदद से पुरे एक्सप्रेस-वे की निगरानी की जाती है. सिस्टम की निगरानी और देखरेख के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3 कर्मचारियों भी मौजुद रहते है।आरोप है की सिस्टम मैनेजर आशुतोष विश्वास इन सीसीटीवी फुटेज का दुरूपयोग करता है.
आरोपी हलियापुर एक्सप्रेस-वे के पास के गांवों की महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच करते समय उनका वीडियो बनाता था और फिर उन्हें ऑनलाइन अपलोड कर देता था। वह यात्रा के दौरान कपल्स के प्राइवेट पलों का भी वीडियो बनाता था. इसके बाद वह उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे बड़ी रकम वसूलता था। इसका सबूत खुद वीडियो में कैद है.
नव विवाहित जोड़े का वीडियो वायरल
हाली ही में एक नव विवाहिद जोड़ा लखनऊ जा रहा था। टोल प्लाजा पर रुकने से पहले दूल्हे ने दुल्हन को किस कर लिया. आरोप है की असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष ने सीसीटीवी से जूम कर उनके इस निजी पल को रिकॉर्ड कर लिया. उसके बाद मैनेजर ने ये वीडियो जोड़े को दिखा कर उनसे ब्लैकमेलिंग की और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.
बैक डेट पर मैनेजर को किया टर्मिनेट
इन् सभी घटनाओ की शिकायत कुछ लोगो ने मुक्यमंत्री जी से कर दी है। घटना को संज्ञान में लेते हुए असिस्टेंट मैनेजर को बैक डेट पर बर्खास्त कर दिया गया.जिसका मतलब मैनेजर को जो टर्मिनेशन लेटर मिला है वो 30 नवम्बर का है. मुख्यमत्री को दिया शिकायती पत्र अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


