score Card

लंदन में भारतीय छात्रा को लेबर पार्टी की नेता ने दी थी नौकरी, अब कोर्ट ने ठोका 48 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला

लंदन में लेबर पार्टी की एक स्थानीय नेता और पूर्व डिप्टी मेयर हीना मीर पर 48 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है. उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने भारतीय छात्रा को अवैध रूप से नैनी बनाकर रखा था.

लंदन में लेबर पार्टी की एक स्थानीय नेता और पूर्व डिप्टी मेयर हीना मीर पर भारतीय छात्रा को अवैध रूप से घरेलू सहायिका (नैनी) रखने का आरोप लगा है. इस मामले को देखते हुए उनपर 48 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. साथ ही हीना मीर से तुरंत काउंसिलर पद से इस्तीफा देने की मांग भी की गई है.

छात्रा को 1.44 लाख रुपये मिलती थी सैलरी 

45 वर्षीय हीना मीर होंस्लो इलाके की काउंसिलर और वकील हैं. उनपर 22 साल की भारतीय छात्रा हिमांशी गोंगले को नैनी के रूप में रखने का आरोप लगा. हिमांशी का स्टूडेंट वीजा मार्च 2023 में खत्म हो चुका था, इसलिए ब्रिटेन में काम करने का उन्हें कोई कानूनी अधिकार नहीं था. हीना मीर हिमांशी को हर महीने 1,200 पाउंड यानी भारतीय रूपये के मुताबिक लगभग 1.44 लाख रुपये देती थीं और हफ्ते में 6 दिन, लगभग 24 घंटे उनके दो बच्चों की देखभाल और घर के काम करवाती थीं. 

कोर्ट ने खारिज किया हीना मीर की अपील 

सिटी ऑफ लंदन काउंटी कोर्ट में जज स्टीफन हेलमैन ने हीना मीर की अपील खारिज कर दी. जज ने कहा कि हीना मीर के बयानों में कई विरोधाभास हैं, इसलिए उनके दावों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. हीना मीर का कहना था कि हिमांशी उनकी दोस्त हैं, जिनका नाम उन्होंने “रिया” रखा था. वे सिर्फ घूमने-फिरने, टीवी देखने और वीडियो गेम खेलने आती थीं, काम करने नहीं. लेकिन कोर्ट ने इस दलील को पूरी तरह खारिज कर दिया. 

छात्रा ने पुलिस से मांगी थी मदद

पिछले साल अगस्त में हिमांशी ने सड़क पर पुलिस की गाड़ी रोकी और मदद मांगी. उस वक्त पता चला कि वह अवैध रूप से ब्रिटेन में रह रही हैं. हिमांशी ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी तथा वह आत्महत्या करने जैसा महसूस कर रही थीं. 

जुर्माना और राजनीतिक दबाव

जनवरी 2025 में इमीग्रेशन नियमों के उल्लंघन की अपील हारने के बाद कोर्ट ने हीना मीर पर 40,000 पाउंड (लगभग 44 लाख रुपये) का जुर्माना और 3,620 पाउंड कोर्ट खर्च अलग से लगाया. कुल मिलाकर करीब 48 लाख रुपये की पेनल्टी हुई. 

तो वहीं, होंस्लो काउंसिल में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता जैक एम्सली ने हीना मीर से तुरंत काउंसिलर पद से इस्तीफा देने की मांग की है. उनका कहना है कि यह कानून का गंभीर उल्लंघन है और स्थानीय लोगों को बेहतर प्रतिनिधित्व का हक है. यह मामला ब्रिटेन में अवैध कामगार रखने और स्टूडेंट वीजा के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण बन गया है. 

calender
09 December 2025, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag