score Card

सरकारी दफ्तर में ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंच गया युवक, अधिकारी रह गए हक्का-बक्का, फिर हुआ यह खुलासा...

जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने बताया कि रेवाड़ी जिले के गांव बलवास जमापुर निवासी दो युवक कार्यालय में आए थे। एक युवक एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ के पद पर ज्वाइन करने के लिए अपना ज्वाइनिंग लेटर लेकर आ रहा था, जो धोखाधड़ी से तैयार किया गया था। एक्सईएन के हस्ताक्षर जाली थे। उन्होंने बताया कि युवक ने मामले की जांच के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

चरखी दादरी में जनस्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने के लिए धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रेवाड़ी जिले के बलवास जमापुर गांव का एक निवासी ज्वाइनिंग लेटर लेकर एक्सईएन कार्यालय पहुंचा और व्यक्तिगत रूप से ज्वाइन कराने को कहा। एक्सईएन भी ज्वाइनिंग लेटर देखकर आश्चर्यचकित रह गया। पत्र पर एक्सईएन विभाग की मुहर लगी थी तथा एक्सईएन हरे रंग में हस्ताक्षर किए गए थे। एक्सईएन चिन्ह मेल नहीं खाते थे। इसके बाद उन्होंने अन्य अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर युवक से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

50,000 रुपये की दी थी रिश्वत

विभाग में डब्ल्यूपीओ की नौकरी पाने वाला युवक कृष्णकांत एचकेआरएन के तहत प्राप्त पत्र को लेकर कार्यालय पहुंचा था। अधिकारियों को संदेह हुआ कि यह नौकरी धोखाधड़ी के जरिए हासिल की गई है। जब उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसने सुनील नामक विभाग के एक कर्मचारी को 50,000 रुपये दिए थे। उसके बाद ही उसे ज्वाइनिंग लेटर दिया गया।

अधिकारियों ने पुलिस को की शिकायत 

कृष्णकांत को दिए गए कार्यभार ग्रहण पत्र में कहा गया था कि उन्हें 4 फरवरी को एचकेआरएन के अंतर्गत डब्ल्यूपीओ के रूप में कार्यभार संभालना था। जब वह कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे तो विभाग के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत कर दी। विभाग के अधिकारियों ने पूछा कि आपको यह ज्वाइनिंग लेटर किसने दिया, क्या उसका कोई मोबाइल नंबर है?

करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी

कृष्णकांत ने अपने मोबाइल फोन पर सुनील नामक युवक का आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा, "सुनील ने उसे पत्र भेजकर डब्ल्यूपीओ के लिए भर्ती होने के लिए कहा था।" विभाग के अधिकारियों ने पैसे एकत्र करने वाले व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार के रूप में की है, जो पहले लोक स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के रूप में काम करता था और करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी है।

calender
19 February 2025, 06:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag