score Card

केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, तकनीकी खामी बनी वजह, बाल-बाल बचे 5 यात्री

एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी के चलते हुई. हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसमें तकनीकी समस्या आ गई, जिससे संतुलन बिगड़ा और हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में कुल पांच लोग सवार थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

केदारनाथ में बड़ा हादसा

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को कुछ तकनीकी दिक्कतें आई थीं, जिसकी वजह से उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि तकनीकी खामी किस कारण से उत्पन्न हुई.

हेलीकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बचे 5 यात्री

एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने भी घटना पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हेली एंबुलेंस केदारनाथ में एक मरीज को लेने गई थी. लैंडिंग के वक्त इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे हादसा हो गया. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ और सभी सुरक्षित बाहर आ गए.

एम्स ऋषिकेश का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश दूर-दराज के क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा संचालित करता है. खासकर चारधाम यात्रा के दौरान जब मरीजों को तुरंत इलाज की जरूरत होती है, तब यह सेवा बहुत उपयोगी साबित होती है.

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है. घटना के बाद मौके पर राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. फिलहाल हेलीकॉप्टर को हटाने और तकनीकी जांच की प्रक्रिया जारी है.

calender
17 May 2025, 01:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag