score Card

अनिल शर्मा का खुलासा, पाकिस्तानी ऑडियंस के डर से बॉलीवुड सितारे नहीं करते खुलकर बयान

पाकिस्तान के खिलाफ बॉलीवुड की मौनता इन दिनों चर्चा में है। ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस चुप्पी की असली वजह बताई है, जो बॉलीवुड के मार्केट और फॉलोवर्स को लेकर डर से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि कई कलाकार पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर नहीं बोलते क्योंकि उन्हें ओवरसीज मार्केट का नुकसान और फैंस की कमी का डर होता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान के खिलाफ बॉलीवुड की मौनता इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां पाकिस्तान के कई कलाकार भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ बंद रखी है. इस चुप्पी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बॉलीवुड सितारे पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे. इसी संदर्भ में ‘गदर’ फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक साक्षात्कार में इस चुप्पी की असली वजह सामने रखी है, जो चौंकाने वाली और सोचने पर मजबूर करने वाली है.

अनिल शर्मा ने इस मौनता के पीछे का कारण सीधे शब्दों में बताया है कि बॉलीवुड में डर किस चीज का है और क्यों कलाकार अपनी राजनीतिक राय को जाहिर करने से कतराते हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में अपनी स्पष्ट राय भी रखी है, जो इस विवाद पर नए आयाम जोड़ती है.

आखिर क्यों नहीं बोलते सितारे?

‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, "मैंने तो ऑपरेशन सिंदूर के दिन ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि आतंकवाद कहीं भी हो बुरा है. आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश सही नहीं हो सकता. वहां के कलाकार जो रहते हैं, भारत के खिलाफ ट्वीट भी कर देते हैं. यह बुरी बात है क्योंकि आप आतंकियों के साथ खड़े हैं." शर्मा ने यह भी बताया कि जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के कई ठिकाने नष्ट किए तो वहां की सेना के बड़े अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. यह दिखाता है कि आतंकवाद उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है.

बॉलीवुड की सबसे बड़ी चिंता

अनिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड की चुप्पी के पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी मार्केटिंग और फॉलोवर्स का डर है. उन्होंने कहा, "हमारी एक बड़ी ओवरसीज मार्केट है जिसमें बहुत बड़ा पाकिस्तानी ऑडियंस भी शामिल है. हर कोई सोचता है कि अगर मैंने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कहा तो मेरे फॉलोवर्स खत्म हो जाएंगे, मेरा मार्केट खत्म हो जाएगा." उन्होंने कहा कि वे खुद इस सोच को सही या गलत नहीं मानते, लेकिन यह बॉलीवुड में फैली एक बड़ी चिंता है.

तुर्किये में फिल्म शूटिंग को लेकर अनिल शर्मा का बयान

अनिल शर्मा ने तुर्किये में फिल्म शूटिंग को लेकर कहा, "मैं और उत्कर्ष एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें तुर्किये में शूटिंग करने का विचार था क्योंकि वह जगह खूबसूरत और लोकेशन के लिहाज से बढ़िया है. लेकिन इन हालातों में यह सोच पाना मुश्किल हो गया है." इससे यह जाहिर होता है कि राजनीतिक और सामाजिक स्थिति फिल्म निर्माण पर भी प्रभाव डाल रही है.

अनिल शर्मा के खुलासे ने बॉलीवुड की पाकिस्तान के खिलाफ मौनता के पीछे छिपे आर्थिक और सामाजिक दबावों को उजागर किया है. यह सवाल भी उठता है कि क्या कला और देशभक्ति के बीच इस तरह का टकराव सही है? साथ ही, यह भी साफ हो गया कि इस समय बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां अपनी आर्थिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, जिससे वे राजनीतिक मसलों पर खुलकर बोलने से बचती हैं.

calender
17 May 2025, 01:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag