Air India ने रद्द की दिल्ली से वाशिंगटन डीसी की सीधी फ्लाइट, जानिए किन रास्तों से हो सकेगी यात्रा
एयर इंडिया ने 1 सितंबर 2025 से दिल्ली-वाशिंगटन डी.सी. के बीच सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. यह फैसला बोइंग 787-8 विमानों के रेट्रोफिट और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की बंदी के चलते लिया गया है. यात्री अब अन्य अमेरिकी शहरों के ज़रिए यात्रा कर सकेंगे. एयर इंडिया यात्रियों को रिफंड या पुनः बुकिंग की सुविधा देगी.

Air India Delhi to Washington flight : एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह 1 सितंबर 2025 से दिल्ली और वाशिंगटन डी.सी. के बीच चलने वाली अपनी सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर रही है. कंपनी ने इस फैसले के पीछे "ऑपरेशनल फैक्टर्स" यानी संचालन से जुड़ी आवश्यकताओं का हवाला दिया है. एयर इंडिया का कहना है कि यह कदम पूरे रूट नेटवर्क की विश्वसनीयता और सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जरूरी है.
अब इन रास्तों से पहुंचेंगे अमेरिका
अन्य शहरों से संपर्क जारी रहेगा
इसके साथ ही एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह उत्तर अमेरिका के अन्य छह शहरों के लिए भारत से सीधी उड़ानों का संचालन जारी रखेगी. इनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर जैसे शहर भी शामिल हैं. यानी यात्रियों को अमेरिका-कनाडा की यात्रा के लिए अब भी पर्याप्त विकल्प उपलब्ध रहेंगे.
विमानों के नवीनीकरण का असर
एयर इंडिया ने जो सबसे अहम कारण बताया है, वह है उसके बोइंग 787-8 विमानों का ‘रेट्रोफिट प्रोग्राम’. इस कार्यक्रम के तहत एयरलाइन अपने विमानों का आंतरिक ढांचा और सुविधाएं अपग्रेड कर रही है ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके. यह प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू की गई है और इसके पूरा होने में 2026 के अंत तक का समय लग सकता है. जब तक यह प्रक्रिया चल रही है, तब तक कुछ विमानों की उपलब्धता कम हो जाएगी, जिससे कुछ रूट्स पर सेवाएं प्रभावित होंगी.
PAK हवाई क्षेत्र के बंद होने से बढ़ी दिक्कत
उड़ानों की योजना में एक और बड़ी बाधा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का अब भी बंद होना है. इससे लंबी दूरी की फ्लाइट्स की योजना और संचालन पहले से अधिक जटिल और खर्चीला हो गया है. इन दोनों कारणों ने मिलकर एयर इंडिया को वाशिंगटन के रूट पर अस्थायी विराम लगाने के लिए मजबूर कर दिया.
यात्रियों को मिलेगा रिफंड या पुनः बुकिंग
जो यात्री इस रूट पर पहले से टिकट बुक कर चुके हैं, उन्हें एयर इंडिया द्वारा सीधे संपर्क किया जाएगा. उन्हें या तो पूरी राशि वापस की जाएगी या फिर किसी अन्य वैकल्पिक उड़ान में पुनः बुकिंग की सुविधा दी जाएगी. एयर इंडिया ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह यात्रियों की असुविधा को कम से कम रखने की पूरी कोशिश करेगी.
सुधार की दिशा में बढ़ता कदम
भले ही यह फैसला कुछ यात्रियों के लिए परेशानी भरा हो सकता है, लेकिन एयर इंडिया का कहना है कि यह एक दीर्घकालिक सुधार प्रक्रिया का हिस्सा है. रेट्रोफिट कार्यक्रम के जरिए एयरलाइन अपने विमानों की गुणवत्ता को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी का उद्देश्य है कि आने वाले समय में यात्रियों को ज्यादा आरामदायक, आधुनिक और भरोसेमंद सेवा प्रदान की जा सके.


