Air India Plane Crash: अहमदाबाद के फिल्म डायरेक्टर लापता, विमान हादसे से 700 मीटर की दूरी पर मिली अंतिम लोकेशन
अहमदाबाद में एयर इंडिया हादसे के बाद फिल्म निर्देशक महेश कलावाडिया लापता हैं. वे फ्लाइट में नहीं थे, पर उनका मोबाइल फोन दुर्घटनास्थल के पास बंद मिला. उनका स्कूटर भी गायब है. परिवार ने डीएनए नमूना दिया है, जिससे उनकी पहचान हो सके. घटना ने रहस्य और चिंता दोनों को बढ़ा दिया है.

गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद एक स्थानीय फिल्म निर्देशक महेश कलावाडिया, जो महेश जीरावाला के नाम से भी जाने जाते हैं, रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. वे दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार नहीं थे, फिर भी उनका मोबाइल फोन दुर्घटनास्थल के पास अंतिम बार सक्रिय पाया गया था. इस घटना ने उनके परिवार और पुलिस को चिंता में डाल दिया है.
अंतिम कॉल और अचानक गायब होना
महेश की पत्नी हेतल कलावाडिया ने बताया कि 22 मई को दोपहर करीब 1:14 बजे महेश ने उन्हें फोन कर बताया था कि वे लॉ गार्डन क्षेत्र में एक मीटिंग के बाद घर लौट रहे हैं. लेकिन जब देर शाम तक वे घर नहीं पहुंचे और उनका फोन स्विच ऑफ हो गया, तो परिवार को शक हुआ. बाद में पुलिस जांच में यह पता चला कि उनका मोबाइल फोन दुर्घटनास्थल से लगभग 700 मीटर दूर आखिरी बार सक्रिय था और 1:40 बजे के बाद बंद हो गया.
परिवार ने डीएनए नमूना दिया
महेश की तलाश में कोई ठोस सुराग न मिलने पर, परिवार ने उनका डीएनए नमूना अधिकारियों को सौंपा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे विमान दुर्घटना में ज़मीन पर मारे गए लोगों में शामिल तो नहीं हैं. हादसे में जमीन पर 29 लोगों की जान गई थी, और कई शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान केवल डीएनए परीक्षण के माध्यम से ही संभव है.
असामान्य परिस्थितियां बनीं चिंता का कारण
परिवार के अनुसार महेश आमतौर पर उस रास्ते से घर नहीं लौटते थे जहां से उनका फोन आखिरी बार एक्टिव था. उनका स्कूटर और मोबाइल फोन दोनों अब तक नहीं मिले हैं, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है. हेतल ने कहा, "मेरे पति कभी उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करते थे. उनका अचानक लापता हो जाना बेहद असामान्य है."
दुर्घटना का भयावह दृश्य
22 मई को एयर इंडिया की एक फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भरते ही अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों और क्रू के साथ-साथ कई ज़मीनी लोग भी मारे गए थे. अब तक 47 शवों की पहचान डीएनए जांच से हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है.