भारतीय संस्कृति को मिला सम्मान...साइप्रस में निकोसिया परिषद की सदस्य मिशेला म्हाल्पा ने छुए पीएम मोदी के पैर

प्रधानमंत्री मोदी के साइप्रस दौरे के दौरान, निकोसिया परिषद की सदस्य मिशेला ने उनके पैर छूकर भारतीय संस्कृति को सम्मान दिया. इस भावनात्मक क्षण ने भारत-साइप्रस संबंधों में सांस्कृतिक गहराई जोड़ दी. यह दृश्य वैश्विक मंच पर भारत की सभ्यता और संस्कृति की सशक्त पहचान का प्रतीक बन गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साइप्रस दौरे के दौरान एक भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षण देखने को मिला, जब निकोसिया नगर परिषद की सदस्य मिशेला काइथ्रेओटी म्हाल्पा ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए भारतीय परंपरा के अनुरूप उनके पैर छूकर सम्मान प्रकट किया. पीएम मोदी ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. यह दृश्य न केवल भारत-साइप्रस संबंधों की गर्मजोशी को दर्शाता है, बल्कि भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान और प्रभाव को भी उजागर करता है.

निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र में हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में यह विशेष स्वागत साइप्रस की राजधानी निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र में आयोजित किया गया था. यहां प्रधानमंत्री को पारंपरिक साइप्रिऑट शैली में सम्मानित किया गया, लेकिन परिषद की सदस्य मिशेला ने जब भारतीय संस्कृति का आदर करते हुए उनके चरण स्पर्श किए, तो यह दृश्य खासा चर्चा में आ गया.

भारतीय संस्कृति की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने मिशेला काइथ्रेओटी के इस भाव को सराहते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि भारतीय संस्कृति अब सीमाओं से परे एक वैश्विक धरोहर बनती जा रही है. उन्होंने मिशेला के इस कदम को भारतीय परंपराओं और मूल्यों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति बताया. मोदी ने कहा, "यह एक विशेष क्षण है जब कोई विदेशी नेता भारतीय संस्कृति को इतने सम्मान से स्वीकार करता है. इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे."

कूटनीतिक संबंधों से आगे बढ़ता सांस्कृतिक जुड़ाव

यह घटना केवल एक औपचारिकता भर नहीं थी, बल्कि यह संकेत भी था कि भारत और साइप्रस के रिश्ते अब केवल कूटनीतिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और मानवीय स्तर पर भी प्रगाढ़ हो रहे हैं. मिशेला ने बाद में मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में पढ़ा है और प्रधानमंत्री मोदी से मिलना उनके लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा.

भारत-साइप्रस संबंधों में नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा साइप्रस के साथ भारत के संबंधों में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आया है. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.

calender
16 June 2025, 06:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag