score Card

Air India Plane Crash Report: इंजन फेल, फ्यूल कटा, लेकिन जिम्मेदार कौन? क्या किसी को बचाया जा रहा?

एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान भरते ही विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे. हालांकि रिपोर्ट में विमान या इंजन निर्माता कंपनियों पर किसी भी तरह की तत्काल कार्रवाई की सिफारिश नहीं की गई है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Air India Plane Crash Report: एयर इंडिया के भीषण विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है, लेकिन इस रिपोर्ट ने कई अहम सवालों को जन्म दे दिया है. दुर्घटना की मुख्य वजहों पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में बोइंग 787-8 विमान और इसके इंजन निर्माता कंपनियों पर फिलहाल किसी तरह की सीधी कार्रवाई की सिफारिश नहीं की गई है. इससे यह बहस तेज हो गई है कि क्या इन कंपनियों को क्लीन चिट देने की कोशिश की जा रही है?

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा जारी इस रिपोर्ट में हादसे के समय पायलटों की आपसी बातचीत, ईंधन सप्लाई की स्थिति और इंजनों की अचानक रुकावट जैसे अहम पहलुओं को शामिल किया गया है. लेकिन रिपोर्ट के स्वरूप को देखकर यही सवाल उठता है क्या असली जिम्मेदारी से किसी को बचाने की कोशिश हो रही है?

इंजन फेल और फ्यूल कटऑफ

AAIB की 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे. रिपोर्ट में बताया गया कि इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कटऑफ स्विच उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड के अंदर RUN से CUTOFF की स्थिति में आ गए थे. इसके बावजूद, इस घटना को सीधे तौर पर हादसे का कारण नहीं माना गया है.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रिपोर्ट में बोइंग या GE एयरोस्पेस जैसी कंपनियों पर किसी तरह की तत्काल कार्रवाई की सिफारिश नहीं की गई है. रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जांच के इस चरण में”इन कंपनियों पर कोई सीधा एक्शन रेकमेंड नहीं किया जा रहा.

क्या विमान निर्माता को दी जा रही है राहत?

जांच रिपोर्ट का यह रुख अब सवालों के घेरे में है. क्या यह मुमकिन है कि तकनीकी गड़बड़ी के बावजूद विमान निर्माता और इंजन सप्लायर को जिम्मेदारी से बचाया जा रहा है? खास बात यह है कि रिपोर्ट में पायलटों की उस बातचीत का जिक्र है, जिसमें उन्होंने अंतिम पलों में ईंधन सप्लाई कट जाने की बात की थी. यह इंगित करता है कि हादसे से ठीक पहले सिस्टम में कुछ गंभीर खामी आ गई थी.

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना 12 जून को हुई थी जब लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 यात्रियों समेत कुल 260 लोग सवार थे. यह विमान मेघाणीनगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज की इमारत पर आ गिरा. इस दर्दनाक हादसे में 259 लोगों की जान चली गई, जबकि केवल एक यात्री ही जीवित बच पाया.

calender
12 July 2025, 08:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag