अजीत पवार की मौत के बाद लेयरजेट 45 की जांच शुरू, अब तक 200 हादसों का हो चुका है शिकार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बारामती जा रहे थे, जब उनका चार्टर्ड लीयरजेट 45XR विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सभी पांच सवारों की मौत हुई. राजनीतिक दुनिया में शोक, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित और बारामती में अंतिम संस्कार हुआ.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बारामतीः बुधवार की सुबह महाराष्ट्र की राजनीति पर एक बड़ा सदमा लगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजीत पवार एक चार्टर्ड विमान में मुंबई से बारामती जा रहे थे. वे 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए प्रचार करने वाले थे, जहां कई जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम था. लेकिन यह यात्रा कभी पूरी नहीं हो सकी. विमान बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई.

विमान में कौन-कौन थे सवार

अजीत पवार के अलावा विमान में दो पायलट, उनका एक सुरक्षा अधिकारी और एक सहायक शामिल थे. हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, जब विमान मुंबई से उड़ान भरने के लगभग 35 मिनट बाद बारामती के पास पहुंचा था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि विमान ने लैंडिंग के लिए दूसरी कोशिश की, लेकिन रनवे पर उतरते समय नियंत्रण खो बैठा और आग के गोले में बदल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आग इतनी तेज थी कि बचाव कार्य में देरी हुई. शव इतने झुलस गए थे कि पहचान हाथ की घड़ी जैसी व्यक्तिगत चीजों से हुई.

विमान का इतिहास

दुर्घटनाग्रस्त विमान लीयरजेट 45XR मॉडल का था, जिसका पंजीकरण VT-SSK था. यह विमान दिल्ली स्थित वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित था, जो निजी जेट चार्टर और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं में सक्रिय कंपनी है.

लीयरजेट 45 एक लोकप्रिय बिजनेस जेट है, जो 1990 के दशक में बनाया गया था. यह तेज गति (860 किमी/घंटा तक), छोटे रनवे पर उतरने-उड़ने की क्षमता और आधुनिक सुविधाओं जैसे वाई-फाई, सैटेलाइट फोन के लिए जाना जाता है. हालांकि, उत्पादन 2021 में बंद हो चुका है, लेकिन यह अभी भी कई चार्टर सेवाओं में इस्तेमाल होता है.

दुनिया भर में इस मॉडल से जुड़ी करीब 200 दुर्घटनाएं दर्ज हैं, लेकिन यह VIP यात्राओं के लिए पसंदीदा बना हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि इसी कंपनी का एक और लीयरजेट 45 सितंबर 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश में क्रैश लैंडिंग का शिकार हुआ था, हालांकि तब सभी यात्री बच गए थे.

राजनीतिक दुनिया में शोक की लहर

अजीत पवार महाराष्ट्र की सियासत के बड़े चेहरों में से एक थे. शरद पवार के भतीजे होने के नाते उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. 2023 में एनसीपी में बगावत कर उन्होंने अपनी अलग धड़ा बनाया और एनडीए सरकार में उपमुख्यमंत्री बने. बारामती उनका गढ़ था. 

अजित पवार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्यों पर खास फोकस किया. उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं ने गहरा दुख जताया. महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया. अंतिम संस्कार बारामती में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग और नेता पहुंचे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag