score Card

पठानकोट में खेतों में उतरा अपाचे हेलीकॉप्टर, इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप

पंजाब के पठानकोट के नंगलपुर गांव में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह लैंडिंग खेत में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है. हालांकि, किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पंजाब के पठानकोट जिले के नंगलपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक अप्रत्याशित घटना ने सभी को चौंका दिया. भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर को तकनीकी कारणों के चलते अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी और कुछ ही दूरी पर स्थित हेल्ड गांव के पास खेतों में उतरना पड़ा.

हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग होते ही गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. अचानक आसमान से एक शक्तिशाली सैन्य हेलीकॉप्टर को नीचे आते देख लोग डर गए और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. लैंडिंग के बाद देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, जो इस दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़ी.

क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?

फिलहाल इस इमरजेंसी लैंडिंग की असली वजह सामने नहीं आई है. किसी भी वायुसेना या सरकारी अधिकारी ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस और एयरफोर्स के जवानों ने मिलकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और किसी को पास जाने की इजाजत नहीं दी जा रही. इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के चलते पहले से ही लोगों में दहशत का माहौल था और इस घटना ने चिंता को और बढ़ा दिया है.

पिछले घटनाक्रमों से मिलती-जुलती घटना

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी में उतरना पड़ा हो. कुछ सप्ताह पहले ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी ऐसी ही एक इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी, जिसकी वजह तकनीकी खराबी बताई गई थी.

राहत की बात – कोई नुकसान नहीं

इस पूरी घटना में राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हुई और किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पायलट और चालक दल सुरक्षित हैं और हेलीकॉप्टर को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

calender
13 June 2025, 02:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag