score Card

Dubai में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई Archana Puran Singh, टिकट बुकिंग में हुई धोखाधड़ी

भारत की जानी-मानी अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर्सनालिटी अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स के ज़रिए फैन्स के बीच खासा लोकप्रिय हैं. उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल 'Archana Puran Singh' पर एक ऐसा वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने दुबई यात्रा के दौरान अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला किस्सा बताया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

भारत की जानी-मानी अभिनेत्री और ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी खास हंसी और मौजूदगी के लिए पहचानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपने परिवार के साथ दुबई घूमने गई थीं. इस फैमिली ट्रिप के दौरान उन्होंने एक ऐसी घटना का सामना किया जिसने उनकी छुट्टियों की खुशी को गहरी निराशा में बदल दिया. अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डाले गए एक हालिया व्लॉग में अर्चना ने खुलासा किया कि वह और उनका परिवार दुबई में एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए.

बेटे और पति के साथ दुबई गई थी अर्चना 


अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ दुबई गए थे. उन्होंने पहले से ही iFly Dubai में स्काईडाइविंग का अनुभव लेने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए थे. लेकिन जब परिवार वहां पहुंचा, तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर कोई बुकिंग दर्ज नहीं है. अर्चना ने वीडियो में बताया कि उन्होंने तीन लोगों के लिए टिकट बुक किए थे और भुगतान भी कर दिया था, लेकिन जब वहां पहुंचे तो वहां की स्टाफ मेंबर ने साफ कह दिया कि ऐसी कोई बुकिंग उनके सिस्टम में मौजूद नहीं है.

नकली वेबसाइट से हुई बुकिंग, पैसे भी गंवाए

इस पूरी बुकिंग की प्रक्रिया अर्चना के बेटे आर्यमान ने की थी. उसने यह भी बताया कि जब उसने चार मिनट का स्काईडाइविंग पैकेज चुना, तो वेबसाइट ने अपने आप उसे दो मिनट में बदल दिया. उसे लगा कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी है, लेकिन बाद में पता चला कि पूरी वेबसाइट ही फर्जी थी. उन्होंने जो पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे, वह एक धोखेबाज वेबसाइट के पास चले गए, और अब वह वेबसाइट इंटरनेट से गायब हो चुकी है.

कैश पेमेंट करने के बाद भी लगा झटका

जब अर्चना और उनके परिवार को यह लगा कि ऑनलाइन बुकिंग में कुछ गड़बड़ है, तो उन्होंने मौके पर कैश पेमेंट कर दोबारा टिकट खरीदने की कोशिश की. लेकिन दुर्भाग्य से, वह कैश भी धोखेबाजों के हाथ चला गया और उन्हें एक बार फिर ठग लिया गया. अर्चना ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि दुबई जैसे सख्त कानूनों वाले देश में इस तरह का धोखा हो सकता है. उन्होंने इसे “चौंकाने वाला” अनुभव कहा.

इंटरनेट पर बुकिंग करते समय रहे सतर्क

हालांकि अर्चना और उनका परिवार इस हादसे से बेहद निराश हुआ, लेकिन उन्होंने अपने दर्शकों को यह सीख भी दी कि इंटरनेट पर बुकिंग करते समय बहुत सतर्क रहना जरूरी है, चाहे आप किसी भी देश में हों. वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करना और विश्वसनीय स्रोतों से ही बुकिंग करना आज की डिजिटल दुनिया में बेहद ज़रूरी हो गया है.

प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त हैं अर्चना

अगर काम की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'नादानियाँ' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक दिलचस्प भूमिका निभाई. इसके अलावा वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का भी हिस्सा हैं जो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है. आने वाले समय में वह निर्देशक विवेक दश चौधरी की फिल्म 'टोस्टर' में राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा और अभिषेक बनर्जी के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.

फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी जरूरी

यह घटना दर्शाती है कि चाहे आप कितने भी सतर्क क्यों न हों, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हर कदम पर सावधानी बरतना जरूरी है. अर्चना ने अपने अनुभव को साझा करके यह संदेश दिया कि अगर उनके जैसे अनुभवी लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं, तो आम लोगों को और भी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है.

calender
15 July 2025, 09:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag