score Card

Uttarakhand के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी जीप... 8 की मौत

उत्तराखंड के पिथोरागढ़ से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां एक बोलेरो जो यात्रियों से भरी थी अचानक ड्राइवर को द्वारा अपना नियंत्रण खो देने के बाद एक गहरी खाई में गिर गई. वहीं इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

150 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोनी पुल के पास हुआ, जब एक बोलेरो टैक्सी मुवानी से बकटा की ओर जा रही थी. वाहन में कुल 13 लोग सवार थे. अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही आठ लोगों ने दम तोड़ दिया.

बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग और प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही इस हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में  भर्ती करया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल हादसे की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि तेज गति या सड़कों की खराब स्थिति इसके पीछे का कारण हो सकता है. इस भीषण दुर्घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

calender
15 July 2025, 07:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag