score Card

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तैयार सेना की नई वॉर मशीन, जानिए क्या है Force Gurkha की ताकत

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बनते हैं, तो सेना के लिए Force Gurkha SUV बेहद कारगर साबित हो सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। पीओके समेत पाकिस्तान की सीमा में कुल 9 आतंकी कैंप्स पर एयर स्ट्राइक कर भारत ने सख्त संदेश दे दिया है। ऐसे में अगर आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बनते हैं, तो भारतीय सेना की ताकत को और मजबूत बनाएगी एक खास कार. तो चलिए इस कार के बारे में जानते हैं.

भारतीय सेना ने हाल ही में इस दमदार SUV की करीब 3,000 यूनिट्स का ऑर्डर फोर्स मोटर्स को दिया है. यह ऑर्डर बताता है कि गुरखा अब सिर्फ आम लोगों की नहीं, बल्कि सेना की भी पहली पसंद बन चुकी है। जानिए क्यों वॉर सिचुएशन में भी सेना के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है यह गाड़ी.

सेना ने क्यों चुनी Force Gurkha?

भारतीय सेना जब किसी वाहन को अपने मिशन के लिए चुनती है, तो उसका मतलब है—उसकी टेस्टिंग हर मोर्चे पर हो चुकी है. फोर्स गुरखा को सेना ने न सिर्फ सख्त टेस्टिंग के बाद पास किया, बल्कि इसके 2,978 यूनिट्स का बड़ा ऑर्डर भी दिया. यह SUV अब भारतीय सेना के साथ-साथ एयरफोर्स के ऑपरेशंस में भी काम आएगी.

पहले भी रही है सेना का हिस्सा

फोर्स मोटर्स की 'गुरखा लाइट स्ट्राइक व्हीकल' पहले भी सेना में शामिल रही है. अब इसका नया अवतार Force Gurkha SUVऔर भी ज्यादा ताकतवर और टेरेन-अनुकूल बनकर सामने आया है। इसकी कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू होती है.

क्या है Force Gurkha की सबसे बड़ी ताकत?

इस SUV की सबसे खास बात है उसकी दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमता. चाहे रेगिस्तान हो, बर्फीले पहाड़ हों या दलदली मैदान, गुरखा हर जगह चल सकती है. इसमें मिलती है 233 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस और 700 मिमी तक की वाटर वेडिंग कैपेबिलिटी. यानी यह गाड़ी कुछ हद तक पानी के अंदर भी बिना रुके चल सकती है. इसमें कंपनी ने एयर इनटेक स्नॉर्कल भी दिया है, जिससे यह गहरे पानी या धूल-भरे इलाकों में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है.

इंजन और परफॉर्मेंस में दम

Force Gurkha में 2.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 140 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है. मैकेनिकली एक्टिवेटेड डिफरेंशियल लॉक, जो आगे और पीछे दोनों एक्सल पर मिलता है. यही वजह है कि ये SUV बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी बिना फंसे चल सकती है.

बर्फ, कीचड़ या पहाड़ हर जगह तैयार

Force Gurkha में 4X4 इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट सिस्टम दिया गया है, जिससे ड्राइवर 2H, 4H या 4L मोड के बीच जरूरत के मुताबिक स्विच कर सकता है. इसका टर्निंग रेडियस 5.50 मीटर है, जिससे यह तंग इलाकों में भी आसानी से मोड़ सकती है. सेना के लिए ये फीचर्स वॉर या रेस्क्यू ऑपरेशंस में बेहद फायदेमंद साबित होते हैं.

Force Gurkha: एक भरोसेमंद वॉर मशीन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में अगर जंग के हालात बनते हैं, तो Force Gurkha भारतीय सेना के लिए एक भरोसेमंद साथी साबित हो सकती है. इसमें वो सभी खूबियां हैं जो एक मजबूत और बहादुर लड़ाकू वाहन में होनी चाहिए.

calender
07 May 2025, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag