score Card

गुजरात ATS का धमाका: ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार, देश में बड़े हमले की साजिश नाकाम

गुजरात ATS ने बड़ा धमाका किया है. तीन खतरनाक ISIS आतंकी धर लिए गए, जो देश में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. ये तीनों पूरी तरह ट्रेंड कमांडो थे. जो हथियारों के माहिर और खतरनाक प्लानिंग में लगे हुए. हथियारों का लेन-देन करने के लिए ही ये गुजरात पहुंचे थे, लेकिन ATS की नजर उन पर 2024 से ही टिकी हुई थी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

गुजरात: गुजरात एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. एटीएस ने ISIS से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थे. इन आतंकियों की गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है. ये तीनों आतंकी राज्य में हथियार बदलने के लिए आए थे, और उनकी गिरफ्तारी से पूरे देश को एक बड़े हमले से बचाया गया.

गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई

गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों के तहत तीन ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों पर पिछले एक साल से निगरानी रखी जा रही थी. एजेंसियों को इन आतंकियों की मूवमेंट और हमले की योजना की जानकारी पहले से मिल चुकी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी राज्य के भीतर की गई, जब आतंकवादी योजना के अनुसार गुजरात पहुंचे थे.

दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े आतंकवादी

प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ISIS के दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. दोनों मॉड्यूल सक्रिय रूप से आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. इस ऑपरेशन के तहत दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादियों के नेटवर्क को बड़ी हद तक तोड़ दिया है.

क्यों आए थे आरोपी?

गिरफ्तार आतंकियों का मुख्य उद्देश्य किसी बड़े हमले को अंजाम देना था. सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आतंकी गुजरात में हथियार बदलने के लिए पहुंचे थे. एटीएस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. एटीएस का कहना है कि इन आतंकियों की गिरफ्तारी से देशभर में किसी बड़े आतंकी हमले को विफल किया गया है, जो आतंकवादियों द्वारा अंजाम देने की योजना बनाई गई थी.

calender
09 November 2025, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag