बाटला हाउस, सोनिया गांधी के 'आंसू'...गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को याद दिलाई एक-एक बात
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आतंकवाद के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने बाटला हाउस मुठभेड़, पहलगाम हमला और सलमान खुर्शीद के बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की और राहुल गांधी को यूपीए शासन के दौरान आतंकवादियों पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा देने की चुनौती दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दिए अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर आतंकवाद को लेकर नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने 2008 की बाटला हाउस मुठभेड़ का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं के भावुक रवैये पर सवाल उठाए और कहा कि भाजपा की सरकार में आतंकियों को सख्त जवाब दिया गया है.
पहुलगाम हमले के अपराधियों का अंत
अपने भाषण में अमित शाह ने हालिया पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बताया कि हमारी सेना ने तीन महीनों के भीतर हमलावरों को ढूंढ़कर मार गिराया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “कल वे पूछ रहे थे कि हमलावर कहां गए, अब मैं कहता हूं- हमारी सेना ने उन्हें ठोक दिया.” उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में जो आतंकी छिप जाते थे, उन्हें अब बाहर निकालकर समाप्त किया जा रहा है.
बाटला हाउस मुठभेड़
अमित शाह ने 2008 की बाटला हाउस मुठभेड़ का हवाला देते हुए बताया कि उस समय कुछ कांग्रेस नेताओं ने मारे गए आतंकवादियों के लिए शोक जताया था. शाह ने विशेष रूप से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं नाश्ता कर रहा था और टीवी पर देखा कि सलमान खुर्शीद रो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी उन आतंकवादियों की तस्वीरें देखकर रो पड़ी थीं. यदि किसी को रोना ही था, तो शहीद मोहन चंद शर्मा के लिए रोते, जो मुठभेड़ में शहीद हुए थे.”
बाटला हाउस मुठभेड़ की पृष्ठभूमि
13 सितंबर 2008 को दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में लगभग 30 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. इंडियन मुजाहिदीन ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद 19 सितंबर को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बाटला हाउस स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. मुठभेड़ में दो आतंकी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए, साथ ही दिल्ली पुलिस के जांबाज अधिकारी मोहन चंद शर्मा भी वीरगति को प्राप्त हुए.
सलमान खुर्शीद का बयान
2012 में उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सोनिया गांधी मारे गए आतंकियों की तस्वीरें देखकर रो पड़ी थीं. इसी बयान का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने वह भाषण अपने मोबाइल में सेव कर रखा है और वह लोकसभा में सार्वजनिक भी कर सकते हैं.
राहुल गांधी को सीधी चुनौती
अमित शाह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे बताएं कि यूपीए सरकार के दौरान हुए आतंकी हमलों पर क्या कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, “बैसरन घाटी के अपराधियों को हमारी सेना ने खत्म कर दिया. अब किसी को सवाल पूछने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी जवाब दें कि उनके शासन में आतंकियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए.”


