score Card

माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज में महाजाम, पड़ोसी जिलों के बॉर्डर किए गए बंद, लोगों ने बताई...क्या है स्थिति?

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने आये लोग अब भीषण जाम के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. शहर की सड़कों पर जाम की वजह से हजारों गाड़ियां फ़ंसी हुई हैं. दिन हो या रात, लोग घंटों इस जाम से परेशान हैं. आधी रात को भी कानपुर प्रयागराज हाइवे के बमरौली, धूमनगंज, सुलेम सराय, चौफटका की सड़कों पर जाम लगा हुआ है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रयागराज महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शहर में तो भीषण जाम लगा ही है. साथ ही प्रयागराज से लगने वाले जिलों में भी जाम लग गया है. स्थिति ये है कि दिन हो या रात हो, हर समय कानपुर, बनारस, जौनपुर, रीवा, कटनी जैसे बॉर्डर के जिलों में जाम लगा हुआ है. संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है. इतना ही नहीं प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया है.

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने आये लोग अब भीषण जाम के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. शहर की सड़कों पर जाम की वजह से हजारों गाड़ियां फ़ंसी हुई हैं. दिन हो या रात, लोग घंटों इस जाम से परेशान हैं. आधी रात को भी कानपुर प्रयागराज हाइवे के बमरौली, धूमनगंज, सुलेम सराय, चौफटका की सड़कों पर जाम लगा हुआ है. आलम यह है कि इन इलाकों की दोनों तरफ की सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर-प्रयागराज के हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. कुछ वाहन रेंग रहे हैं. संगम जाने वाले श्रद्धालु इस जाम के कारण अभी स्नान करने पहुंच नहीं पाए हैं. सुबह तक भी यही स्थिती बनी हुई है. जो श्रद्धालु स्नान कर वापस आ रहे हैं, उन्हें भी जाम की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

इस जाम के कारण लोग बेहद परेशान है और व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें इस तरह के जाम का सामना करना पड़ेगा. यही वजह है कि अब स्थानीय लोग भी दबे मुंह गुस्सा कर रहे हैं. 

बच्चों और बुजुर्गों का हाल हुआ बेहाल

जाम की वजह से बच्चों और बुजुर्गों का हाल बुरा हो गया है. हरियाणा से आए एक यात्री ने कहा कि हम महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे. पिछले 36 घंटे से यहीं पर हैं और बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मुझे हरियाणा जाना है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया था कि श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. लेकिन यहां पर लोगों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है. 

उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

महाकुंभ जाएंगी राष्ट्रपति

प्रयागराज के महाकुंभ में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डुबकी लगाएंगी. राष्ट्रपति  मुर्मू आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.

calender
10 February 2025, 08:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag