score Card

Delhi-NCR में समय से पहले गर्मी! फरवरी में ही चढ़ा पारा, दोपहर की धूप ने किया बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी समय से पहले ही अपने तेवर दिखाने लगी है. फरवरी की शुरुआत में ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे दोपहर की धूप लोगों को पसीना छुड़ा रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जो इस महीने के औसत तापमान से कहीं अधिक है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने लगभग विदाई ले ली है और फरवरी के महीने में ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. रविवार को तापमान 27.4°C तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है. फरवरी के पहले ही हफ्ते में धूप की तपिश लोगों को गर्मी का एहसास कराने लगी है.  

मौसम विभाग के अनुसार, इस बार फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है. 2023 में भी फरवरी रिकॉर्ड तोड़ गर्म रही थी और इस साल भी हालात कुछ वैसे ही नजर आ रहे हैं.  

दिल्ली-एनसीआर में 27°C के पार पहुंचा पारा  

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 27.4°C दर्ज किया गया, जबकि रिज और पीतमपुरा में पारा 28°C को पार कर गया. वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद में तो तापमान 29.1°C तक पहुंच गया. सुबह से ही लोगों को ठंडक महसूस नहीं हो रही थी और दोपहर में धूप ने पसीने छुड़ा दिए. आईएमडी के अनुसार, इस हफ्ते हल्का कोहरा और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं, लेकिन तापमान में केवल 2°C तक की ही गिरावट आने की संभावना है.

फरवरी में बारिश की कमी, गर्मी बढ़ने के आसार  

मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका है कि इस बार फरवरी में बारिश कम होगी. यही वजह है कि महीने की शुरुआत में ही तापमान 26-27 डिग्री के पार पहुंच चुका है. रविवार को न्यूनतम तापमान 7.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6°C कम था. हालांकि, सुबह 6 बजे के बाद से तापमान तेजी से बढ़ने लगा, जिससे लोगों को दिनभर गर्मी महसूस हुई.  

अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम?  

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार (11 फरवरी) की सुबह हल्का कोहरा छा सकता है. दिनभर मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 9°C तक रहने की संभावना है. 11 फरवरी को तापमान में मामूली बदलाव देखा जा सकता है. इस दिन अधिकतम तापमान 26 से 28°C और न्यूनतम तापमान 10 से 12°C के बीच रह सकता है. 12 से 14 फरवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 15 से 30 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. इन हवाओं के कारण तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन यह ज्यादा प्रभावी नहीं होगी.

2023 में भी तोड़ा था गर्मी का रिकॉर्ड  

पिछले साल, यानी 2023 में, फरवरी का औसत अधिकतम तापमान 28.2°C दर्ज किया गया था. इतना ही नहीं, फरवरी में ही पारा 30°C तक पहुंच गया था, जिससे यह 2011 से 2024 के बीच की सबसे गर्म फरवरी बन गई थी. इस साल भी तापमान बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं, और फरवरी 2024 भी रिकॉर्ड गर्मी ला सकती है. 

calender
10 February 2025, 07:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag