Bharat Bandh: आज नहीं मिलेगी कैब? Ola, Uber, Rapido को लेकर क्या है अपडेट?
आज भारत बंद के चलते देशभर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बैंक, डाक सेवा, परिवहन और औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाज ठप है. इस बंद का असर ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं जैसे Ola, Uber, Rapido और inDrive पर भी पड़ सकता है, जिससे यात्रियों को कैब बुक करने में परेशानी हो सकती है.

Bharat Bandh: आज देशभर में भारत बंद के चलते आम जनता को परिवहन सेवाओं में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हड़ताल में भाग लेने वाले संगठनों ने चेतावनी दी है कि बैंकिंग, डाक सेवा, कोयला खनन, निर्माण और राज्य परिवहन सेवाएं पूरी तरह बाधित हो सकती हैं. खास बात यह है कि इस बंद का असर ऐप-बेस्ड कैब सेवाओं पर भी देखने को मिल सकता है. Ola, Uber, Rapido और inDrive जैसे प्लेटफॉर्म से टैक्सी बुक करना आज बेहद मुश्किल हो सकता है.
सैयुक्त किसान मोर्चा और देशभर के कई कृषि श्रमिक संगठनों ने इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए ग्रामीण भारत में बड़े पैमाने पर आंदोलन की घोषणा की है. देश के कई हिस्सों में विरोध रैलियां और सड़क जाम की स्थिति बन गई है, जिससे आमजन की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.
भारत बंद का व्यापक असर
हिंद मजदूर सभा (HMS) के हरभजन सिंह सिद्धू ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में बताया, "भारत बंद देशभर में सेवाओं को बाधित करेगा. बैंकिंग, डाक सेवा, कोयला खनन, फैक्ट्रियां और राज्य परिवहन सेवाएं इस हड़ताल के कारण प्रभावित होंगी."
बताया जा रहा है कि सार्वजनिक बसों, टैक्सियों के साथ-साथ Ola, Uber, Rapido और inDrive जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवाएं भी आज बंद रह सकती हैं या सीमित तौर पर उपलब्ध होंगी. कई शहरों में ट्रेड यूनियनों और उनसे जुड़े संगठनों द्वारा प्रदर्शन और सड़क मार्च की वजह से सड़कों पर अव्यवस्था बनी हुई है.
किन-किन सेक्टरों पर पड़ेगा असर?
-
बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं
-
डाक विभाग
-
कोयला खनन और औद्योगिक इकाइयां
-
राज्य परिवहन सेवाएं
-
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां (PSUs)
इन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल में भाग ले रहे हैं, जिससे सेवाओं का संचालन पूरी तरह या आंशिक रूप से ठप हो सकता है.
हड़ताल को समर्थन देने वाले यूनियन संगठन
-
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC)
-
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC)
-
हिंद मजदूर सभा (HMS)
-
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (CITU)
-
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC)
-
ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर (TUCC)
-
सेल्फ एंप्लॉयड वुमेन्स एसोसिएशन (SEWA)
-
ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (AICCTU)
-
लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (LPF)
-
यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (UTUC)
बिहार में सड़क और रेल मार्ग बाधित
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और महागठबंधन की अन्य विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, "जहानाबाद में NH-83 और रेल मार्ग को RJD समर्थकों ने अवरुद्ध कर दिया है." यह प्रदर्शन राज्य में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में किया गया है.
आम जनता के लिए ट्रैवल अलर्ट
ऐसे में यदि आप आज कैब बुक करने का सोच रहे हैं, तो यह संभव है कि आपको ऐप पर कोई ड्राइवर न मिले या राइड कैंसिल हो जाए. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय स्थानीय हालात की जानकारी लें और वैकल्पिक साधनों पर विचार करें.


