Bharat: एक्स पर टॉप ट्रेंड किया भारत, दुनिया में सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया Bharat कीवर्ड

Bharat Top Trending Keyword: एक्स पर मंगलवार को भारत कीवर्ड सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है. एक्स के लगभग चार लाख 74 हजार यूजर्स ने भारत कीवर्ड का इस्तेमाल किया.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Bharat: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मंगलवार को 'भारत' (Bharat) कीवर्ड सबसे अधिक बार सर्च किया गया है. एक्स पर दुनिया के चार लाख 74 हजार यूजर्स ने भारत कीवर्ड का इस्तेमाल किया है.
मंगलवार को भारत कीवर्ड अपने आप में एक रिकॉर्ड बना है. 

अचानक से क्यों टॉप ट्रेंड करने लगा 'भारत' कीवर्ड?

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. जी20 समिट में विदेशी मेहमानों को डिनर में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से आमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा हुआ था. डिनर के लिए छपे आमंत्रण पत्र पर 'भारत' लिखे होने की वजह से विवाद छिड़ गया. इसके बाद भारत कीवर्ड एक्स पर टॉप ट्रेंड होने लगा. 

मंगलवार को सबसे अधिक बार इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मंगलवार को सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड में भारत 474k, बेयॉन्से 350k, अनुच्छेद 1 284k, प्रादामोड 253, शिक्षक दिवस 165k, कार्डी 116k, पुइगडेमोंट 110k, क्लेम्सन 100k, ड्यूक 83k, डब्लूडब्लूई रॉ 81k शामिल है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag