Bihar Elections 2025: राहुल गांधी लौट रहे देश, सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन में नहीं फंसेगा पेंच, जानें क्या है फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया है. RJD ने आपात बैठक बुलाई है. कांग्रेस और VIP के बीच सीटों को लेकर टकराव जारी है, खासकर VIP नेता मुकेश सहनी की मांगों को लेकर गतिरोध है. जल्द ही फॉर्मूला घोषित हो सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर चल रही जद्दोजहद और बढ़ते दबाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई है. इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य सहयोगी दलों के बीच सीटों को लेकर चल रहे विवाद पर चर्चा करना और जल्द से जल्द एक अंतिम निर्णय लेना है. वहीं, महागठबंधन की एक अहम बैठक जो आज होनी थी, वह टल चुकी है, जिसके बाद आरजेडी की यह बैठक बुलाई गई है.

मुकेश सहनी के गायब होने से बढ़ा तनाव

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के “नॉट रिचेबल” होने की खबरों ने महागठबंधन में और भी उलझन पैदा कर दी है. सूत्रों के अनुसार, सहनी ने पार्टी के अन्य नेताओं के संपर्क से दूरी बना ली है. माना जा रहा है कि उनकी 60 सीटों की मांग और उपमुख्यमंत्री पद की आकांक्षा के कारण ही यह गतिरोध पैदा हुआ है. सहनी की यह जिद गठबंधन में बैठकों और वार्ताओं को प्रभावित कर रही है.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी देश लौटने के बाद बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चल रहे गतिरोध को सुलझाने के लिए तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सकते हैं. कांग्रेस ने फिलहाल महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव को देने पर सहमति जताई है, ताकि आगे की रणनीति पर काम किया जा सके. इस बातचीत के बाद ही बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है.

दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक

कांग्रेस ने बिहार के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है. हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अंतिम पुष्टि के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित करना चाहती है, खासकर तब जब महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान जारी है.

कांग्रेस और वीआईपी के बीच सीट बंटवारे पर विवाद

सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन के अंदर सबसे बड़ा विवाद कांग्रेस और वीआईपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर है. कांग्रेस 70 सीटों से कम पर राजी नहीं है, जबकि मुकेश सहनी 30 से 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं. इसके अलावा सहनी उपमुख्यमंत्री पद की मांग से भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इस वजह से आरजेडी पर दोनों पक्षों को मनाने का दबाव बढ़ रहा है.

मुकेश सहनी ने 14 सीटों के प्रस्ताव को ठुकराया

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने 20 से कम सीटों पर समझौता करने से साफ इनकार कर दिया है. गुरुवार रात तेजस्वी यादव से हुई लगभग 6 घंटे की बैठक के बाद भी सहनी ने कोई बयान नहीं दिया. माना जा रहा है कि उन्हें केवल 14 सीटें दी गई हैं, जो उनकी मांगों से बहुत कम हैं. इस मुद्दे ने महागठबंधन में गतिरोध को और गहरा कर दिया है.

महागठबंधन का संभावित सीट शेयरिंग फार्मूला

सूत्रों के अनुसार महागठबंधन के नेतृत्व वाले RJD ने सीट बंटवारे का लगभग फॉर्मूला तय कर लिया है. जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है. प्रस्तावित फॉर्मूले के मुताबिक, RJD 137 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस को 54 सीटें मिलेंगी. VIP को 18, माले को 22, CPI को 4, CPM को 6, और JMM को 2 सीटें मिलने की संभावना है. अगर राष्ट्रीय लोजपा गठबंधन में शामिल होती है तो उसे RJD के हिस्से से 3 सीटें दी जाएंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag