score Card

'प्रियंका-राहुल मेरे कौन होते हैं...', जिसके लिए विपक्ष कर रहा विरोध, उसी मिंता देवी ने सांसदों को सुना दी खरी-खरी, बोलीं – किसने दिया हक?

बिहार की मिंता देवी ने विपक्षी सांसदों पर बिना अनुमति उनका नाम और उम्र इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हाल ही में वह वोटर लिस्ट में 124 वर्षीय दर्ज होने के कारण सुर्खियों में आईं थी. उन्होंने संसद में 124 Not Out टी-शर्ट पहनकर हुए विरोध प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Minta Devi: बिहार की मिंता देवी, जिन्हें हाल ही में चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में क्लेरिकल एरर के कारण 124 वर्षीय दिखाया गया, ने इस गलती को लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने उन विपक्षी सांसदों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने संसद में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision, SIR) के विरोध में उनके नाम और उम्र वाले नारे 124 Not Out की टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन किया.

मिंता देवी ने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इस बात की जानकारी मिली और वे हैरान हैं कि उनके नाम और उम्र को लेकर संसद में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने बिना उनकी अनुमति के यह कदम उठाया, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया.

मिंता देवी की टी-शर्ट पहनकर संसद में हुआ प्रदर्शन

INDIA गठबंधन के सांसद, प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में, संसद में 124 Not Out स्लोगन वाली टी-शर्ट पहनकर उतरे. इन टी-शर्ट्स पर बिहार की मिंता देवी का नाम और कथित उम्र लिखी गई थी. इसका उद्देश्य मतदाता सूची में हो रही त्रुटियों पर सवाल उठाना था.

मिंता देवी ने विपक्षी सांसदों को सुनाई खरी खरी

मिंता देवी ने कहा, "मुझे 2-4 दिन पहले पता चला… ये लोग (विपक्षी सांसद) मेरे क्या लगते हैं? प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे क्या लगते हैं? उन्हें किसने अधिकार दिया कि वे मेरे नाम और फोटो वाली टी-शर्ट पहनें? मुझे ये सब बिल्कुल पसंद नहीं आया… मैं नहीं चाहती कि ऐसा हो."

प्रशासन पर भी साधा निशाना

मिंता देवी ने प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "मेरे विवरण को सही किया जाए… जिसने भी यह जानकारी दर्ज की, क्या उसने आंखें बंद करके किया? अगर मैं सरकार की नजर में 124 साल की हूं, तो मुझे वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दी जा रही? मेरे आधार कार्ड में मेरी जन्मतिथि 15-07-1990 दर्ज है."

मिंता देवी ने यह भी कहा कि मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हैं और प्रशासन को इन्हें जल्द से जल्द सुधारना चाहिए. उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक प्रशासन की ओर से कोई फोन कॉल नहीं मिला और यह पूरी घटना उनके लिए अनचाहा विवाद बन गई है.

calender
13 August 2025, 08:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag