score Card

आरजेडी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप का नया वीडियो वायरल, सपनों को पूरा करने का दिया संदेश

आरजेडी के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके 12 साल पुराने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा हुआ, जिसके बाद पार्टी प्रमुख लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. इस विवाद के बीच तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें वे सुबह-सुबह अपने ऑफिस पहुंचते नजर आ रहे हैं और अपने सपनों को पूरा करने का दावा कर रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ऑफिस में जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में तेज प्रताप अपने सपनों को सच करने की बात करते हुए आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने साफ संदेश दिया है कि वह अपने राजनीतिक सफर को जारी रखेंगे और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag