आरजेडी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप का नया वीडियो वायरल, सपनों को पूरा करने का दिया संदेश
आरजेडी के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके 12 साल पुराने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा हुआ, जिसके बाद पार्टी प्रमुख लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. इस विवाद के बीच तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें वे सुबह-सुबह अपने ऑफिस पहुंचते नजर आ रहे हैं और अपने सपनों को पूरा करने का दावा कर रहे हैं.
तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ऑफिस में जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में तेज प्रताप अपने सपनों को सच करने की बात करते हुए आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने साफ संदेश दिया है कि वह अपने राजनीतिक सफर को जारी रखेंगे और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.


